- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 1000 करोड़ का फर्जी गेमिंग एप : 26...
1000 करोड़ का फर्जी गेमिंग एप : 26 कराेड़ का माल जब्त - बैंक में नकदी और सोना-चांदी पुलिस सेफ में रखा जाएगा
- फर्जी गेमिंग एप
- 26 कराेड़ का माल जब्त
- बैंक में नकदी
- ठगबाज अनंत जैन ने देश भर में बनाया है ‘डाॅक्टर्ड एप’ का नेटवर्क
डिजिटल डेस्क, नागपुर. फर्जी ऑनलाइन गेमिंग एप तैयार कर शहर के एक कारोबारी से 58 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी अनंत जैन के घर से 16.90 करोड़ रुपए नकदी, 12 किलो सोने के बिस्कुट, 296 किलो चांदी सहित करीब 26 करोड़ रुपए का माल जब्त किया है। नकदी 16.90 करोड़ पुलिस बैंक में जमा करेगी। सोने के बिस्कुट व चांदी की जांच कराने के बाद उसे भी पुलिस सेफ में रखा जाएगा।
छत्तीसगढ़-ओड़िशा में मामले दर्ज
अनंत जैन ने कालाबाजार देश भर में फैला रखा है। छत्तीसगढ़ और ओड़िशा के भी कुछ व्यापारियों ने उसके खिलाफ वहां के थानों में शिकायत की है। उडीसा के एक व्यापारी को एक ही दिन में उसने 44 लाख की चपत लगाई तो उस व्यापारी ने आत्महत्या कर ली। इस मामले में अनंत जैन के खिलाफ ओड़िशा में मामला दर्ज होने की जानकारी सामने आई है। अनुमान है कि अनंत जैन ने नागपुर के ही 100 से अधिक कारोबारियों को चपत लगा चुका है। हालांकि अभी तक कोई सामने नहीं आया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी अनंत ने नागपुर के जिस चावल अनाज कारोबारी के साथ 58.42 करोड़ की ठगी की है। यह व्यापारी पहले गोंदिया में रहता था। करीब 7 साल पहले नागपुर आने के बाद उसने इतवारी इलाके से विदेश में चावल भेजने का कारोबार शुरू किया। इस कारोबारी की नागपुर के कारोबारियों में गहरी पैठ बन गई थी। इसके बारे में शातिर दिमाग अनंत जैन को जब भनक लगी, तब उसने चावल के कारोबारी को गेमिंग एप में पैसे निवेश करने के नाम पर करोड़ों की चपत लगा दी।
7.20 करोड़ के सोने के बिस्कुट, 1.75 करोड़ रुपए की चांदी जब्त
फरार आरोपी अनंत उर्फ सोंटू नवरतन जैन के घर से 7 करोड़ 20 लाख रुपए के सोने के बिस्कुट और करीब 1 करोड़ 75 लाख रुपए की चांदी जब्त की गई। पीड़ित कारोबारी ने 58 करोड़ 42 लाख की ठगी की शिकायत नागपुर के साइबर पुलिस थाने में गत 21 जुलाई को दर्ज कराई थी। जैन द्वारा की गई ठगी का आंकड़ा 800 से एक हजार करोड़ रुपए तक जा सकता है, ऐसी आशंका पुलिस ने जताई है। अनंत ने डाॅक्टर्ड एप के जरिए नागपुर के कारोबारी से ठगी की। अनंत के कहने पर कारोबारी ने करोडों रुपए रिश्तेदारों, परिचितों व सगे-संबंधियों से लेकर गेमिंग में लगा दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने गोंदिया, बालाघाट, रायपुर, नागपुर व अन्य महानगरों में करोड़ों की जमीन खरीदी-बिक्री का व्यवहार किया है। छापेमारी के समय सोंटू नवरतन जैन के घर उसका भाई और परिवार के लोग मौजूद थे।
Created On :   24 July 2023 6:59 PM IST