भीषण आग: गेमिंग जोन का लाखों रुपए का सामान खाक, मशक्कत के बाद आग पर काबू

गेमिंग जोन का लाखों रुपए का सामान खाक, मशक्कत के बाद आग पर काबू
  • घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया
  • लाखों रुपए का सामान खाक

डिजिटल डेस्क, नागपुर. शनिवार को सुबह आग की दो बड़ी घटनाएं हुईं, जिसमें एमआईडीसी में गेमिंग जोन और बेसा क्षेत्र के गोटाल-पांजरी इलाके में एक प्रसिद्ध कंपनी की एजेंसी लेने वाले के गोदाम का समावेश है। एमआईडीसी के वाड़ी टोल नाका के पास प्लॉट नंबर सी-49 में करीब 10 हजार वर्गफीट में टीन शेड के अंदर न्यू एक्सप्लोर गेमिंग जोन के नाम से बच्चों के लिए मनोरंजन केंद्र शुरू किया गया था। सूचना मिलने पर वाड़ी और एमआईडीसी फायर स्टेशन के 8 दमकल वाहनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। कारण अज्ञात है। जीवित हानि नहीं हुई। घटनास्थल पर पुलिस परिमंडल 1 के उपायुक्त अनुराग जैन, सहायक पुलिस आयुक्त प्रवीण तेजाले, एमआईडीसी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भीमा नरके, अग्निशमन दल के अधिकारी आनंद परब व अन्य सहयोगी पहुंचे थे। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

दमकल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इस गेमिंग जोन के अंदर ट्रंपपोलिन, बॉलिंग, क्रिकेट, वीडियो गेमिंग, कार आदि सहित करीब 50 प्रकार के खेलों की सामग्री उपलब्ध थी। इस जोन को तैयार करने में करीब 3 साल का समय लगा। शनिवार को इस गेमिंग जोन के अंदर सुबह अचानक आग लग गई। कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। न्यू एक्सप्लोर गेमिंग जोन का हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के हाथों उद्घाटन हुआ था। एक माह भी उद्घाटन को नहीं हुआ और गेमिंग जोन जलकर नष्ट हो गया। हर तरफ धुआं ही धुआं नजर आ रहा था।

नागपुर में पहली बार बच्चों के मनोरंजन के लिए सुविधा केंद्र बनाया गया था, जिसे एक्सप्लोर गेमिंग जोन नाम दिया गया था। अब तक कई परिवार इस गेमिंग जोन में अपने बच्चों के साथ जाकर उनका मनोरंजन करा चुके हैं।

Created On :   1 Oct 2023 5:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story