- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- विदेशी जू की तर्ज पर बन रहा...
गजब बात: विदेशी जू की तर्ज पर बन रहा गोरेवाड़ा, आपके और एनिमल्स के बीच सिर्फ एक ग्लास की दूरी
- शुरू होगा जंगल थीम का काम
- एक ग्लास की दूरी पर जंगली जानवर
- थीमिंग ऑफ वॉकिग ट्रेल का जल्दी शुरू होगा काम
डिजिटल डेस्क, नागपुर। अब आप जंगली जानवरों को बेहद करीब से देख सकते हैं, सिर्फ देख रही नहीं सकते, वो अगर आपके बिल्कुल पास आ जाएं, तो साथ सेल्फी भी ले सकते हैं। ऐसे में हो सकता है कि कोई जंगली जानवार हमला भी कर दे, लेकिन वो कुछ कर नहीं पाएगा, क्योंकि आपके और वन्यजीव के बीच होगी एक कांच की दीवार, जो दोनो की सुरक्षा के लिहाज से अहम है। यानि कांच के आर होंगे आप और पार होगा टाइगर, दोनों एक दूसरे के करीब होने के बावजूद एक दूसरे को छू भी नहीं सकेंगे। बिल्कुल विदेशों की तरह होगा मंजर, जिसे देखने के लिए टूरिस्ट वीजा लेना पड़ता है। अब दुनिया के बेहतरीन ग्लास जू की तरह गोरेवाड़ा में भी दर्शक चंद इंच की दूरी से घड़ियाल, मगरमच्छ और कछुआ जैसे प्राणीयों को नजदीक से देख सकेंगे। हिरण, भालू को पास से गुजरते हुए रोमांचित होंगे। हो सकता है चंद कदमों की दूरी पर टहल रहा टाइगर आपकी तरफ लपके और जोर से दहाड़े। सेल्फी का मौका दर्शकों के लिए यादगार होगा
व्यवस्थापक, गोरेवाड़ा प्रकल्प एस. भागवत के मुताबिक वॉकिंग ट्रेल के पिंजरों का काम पूरा हो गया है। अब यहां जंगल थीम बनाई जाने वाली है। जिसकी टेंडर का काम भी अंतिम चरण में है।
एक ग्लास की दूरी
विशेष प्रकार के ग्लास विंग के तहत चिड़ियाघर घूमने आए लोगों की तरफ मोटे ग्लास की दीवार होगी। जहां फिल्हाल कई मीटर दूर से वन्यजीवों को देखा जाता है।
इस थीमिंग ऑफ वॉकिंग ट्रेल की टेंडर प्रक्रीयां हुई है। जल्द ही काम होने के बाद वन्यजीवों को शिफ्ट कर वॉकिंग ट्रेल शुरू किया जाएगा। आपको बता दें यहां सभी प्रकार के वन्यजीवों को लाया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय गोरेवाड़ा जू हर किसी के लिए आकर्षण का खास केन्द्र है। यहां शुरू हुई इंडियन सफारी में घूमने का लुत्फ हर कोई उठा रहा है। जल्द ही यहां अफ्रीकन सफारी के लिए भी मंजूरी मिलने वाली है, लेकिन इससे पहले जू परिसर में 3 हेक्टर की जगह पर वॉकिंग ट्रेल शुरू हो रहा है। यहां 10 कैबिन तैयार हो रहे हैं। कैबिन में वन्यजीवों को रखा जाएगा। इसके तीनों तरफ दीवार होगी, ट्रांसपेरेंट ग्लास होगा।
शुरू होगा जंगल थीम का काम
कैबिन्स का काम पूरा हो गया है। भीतर अभी जंगल थीम बनानी बाकी है। इनमें रखे जाने वाले वन्यजीव जिस तरह की लोकेशन पसंद करते हैं, ठीक उसी तरह की थीम बनाई जा रही है। जहां जंगल का माहौल, पेड़-पौधे, झरने और आर्टिफिशियल नाले तैयार किए जाएंगे।
भविष्य में उम्मीद
बताया जा रहा है कि वर्तमान में भले ही यहां पर शेर नहीं है, लेकिन आनेवाले समय में वॉकिंग ट्रेल में शेर के लिए भी जगह तैयार हो रही है।
Created On :   20 Aug 2024 7:33 PM IST