- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- तलवार से किराना दुकानदार की हत्या,...
तलवार से किराना दुकानदार की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
- वारदात के बाद खून से सनी तलवार लेकर घूमता रहा आरोपी
- तलवार से किराना दुकानदार की हत्या
- आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नागपुर. हुड़केश्वर क्षेत्र के छत्रपति शिवाजी राजे चौक सुदामनगरी, नरसाला रोड पर शनिवार को दिनदहाड़े सिगरेट पैकेट के पैसे मांगने पर तलवार से किराना दुकानदार की हत्या कर दी गई। मृतक गणेश रमेश पानकावसे (38), प्लॉट नं. 55, सुदामनगरी, नरसाला रोड, हुड़केश्वर निवासी है। गणेश की किराना दुकान है। हुड़केश्वर पुलिस ने हत्या के आरोप में आरोपी पंकज दिगांबर टोंग (35), प्रभात नगर, नरसाला रोड निवासी को गिरफ्तार किया है। इस घटना से परिसर में दहशत का माहौल था।
सीने को चीरकर निकल गई तलवार : गणेश को इसकी जरा भी कल्पना नहीं थी कि, धमकी देकर गया पंकज सचमुच उसकी हत्या कर देगा। शनिवार को दाेपहर करीब 3 से 3.30 बजे के बीच गणेश नए मकान के निर्माणकार्य की जगह पर पानी डालने के लिए घर से पाइप लेकर गया। इस दौरान पंकज पीछे से दीवारों पर पानी डाल रहे गणेश पर पीछे से तलवार से हमला कर दिया। तलवार गणेश के सीने को चीरकर निकल गई।
सिगरेट पैकेट के पैसे नहीं देने पर हुआ विवाद : मृतक गणेश के घर में ही किराना दुकान है। उसके परिवार में पत्नी गीता, 9 वर्ष का बेटा और बेटी है। दोनों बच्चे जुड़वां हैं। भांजी सिया (14) बचपन से अपने गणेश के पास रहकर शिक्षा ले रही है। गणेश के घर से कुछ ही दूरी पर उसके नए घर का निर्माणकार्य शुरू है। गुरुवार को सुबह आरोपी पंकज सिगरेट का पैकेट लेने गणेश की दुकान पर आया। सिगरेट का पैकेट खरीदा लेकिन उसने पैसे नहीं दिए, तो गणेश का आरोपी पंकज टोंग के साथ जमकर विवाद हुआ। पश्चात पंकज, गणेश को देख लेने की धमकी देकर वहां से चला गया।
लोगों ने खिड़की-दरवाजे बंद कर लिए : वारदात के बाद आरोपी पंकज खून से सनी तलवार बस्ती में लेकर घूमता रहा। आरोपी के हाथ में तलवार देखकर बस्ती के लोग दहशत में आ गए। आरोपी ने तलवार लेकर गणेश की दुकान के सामने भी गया। वह बस्ती के लोगों को तलवार दिखाकर धमका रहा था। लोगों ने डर के कारण घरों के खिड़की-दरवाजे बंद कर लिए। आरोपी पंकज फरार हो गया।
डॉक्टरों ने मृत घोषित किया : घटना के बाद गंभीर जख्मी अवस्था में गणेश को मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने गणेश को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर हुड़केश्वर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस उपायुक्त विजयकांत सागर भी पहुंचे थे। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पंकज टोंग को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जग्वेंद्र राजपूत के नेतृत्व में जांच शुरू है।
Created On :   2 July 2023 7:53 PM IST