हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, उत्साह के साथ मनाई जन्माष्टमी

हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, उत्साह के साथ मनाई जन्माष्टमी
गोकुल अष्टमी पर भव्य आयोजन

डिजिटल डेस्क, काटोल. भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव काटोल तहसील में घर- घर मंे उत्साह के साथ मनाया गया । सरस्वती नगर काटोल के जयेश भवन में जन्माष्टमी के अवसर पर सुबह से ही पूजन ,भजन, कीर्तन का आयोजन किया गया । जयेश भाई देसाई, माधवी बेन देसाई ने श्रीकृष्ण की मूर्ति का अभिषेक किया । पदमा परमाल, राधा चौहाण, तारा भारद्वाज, संगीता चौहाण, रश्मि चव्हाण, डॉली चौहान, दामिनी भारद्वाज, वैशाली भारद्वाज ने रंगारंग नृत्य पेश किया । जयेश भाई और माधवी बेन ने राधाकृष्ण का नृत्य प्रस्तुत कियाl ममता परमाल, प्रभा कछवाह ने भजन प्रस्तुत किया । इस अवसर पर हिरण्या परमाल, रियांशी चौहान, कियारा घंगारे ने बालकृष्ण का रूप धारण किया। देर रात तक नृत्य का कार्यक्रम चलता रहा। वैदेही देसाई, सृष्टि चौहान, हिमांशी चौहान , दीया कछवाह ने महाप्रसाद का वितरण किया । चेतना परमाल, पूजा राठोड ने बालकृष्ण की महिमा को प्रस्तुत किया । गुलाब सिंह चौहान, उदयसिंह परमाल, नरेंद्र चौहान, सुनयना चौहान, विकल परमाल, अक्षय परमाल, पलाश परमाल ने सफलतार्थ प्रयास किया ।

गोकुल अष्टमी पर भव्य आयोजन

भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव “गोकुल अष्टमी” हर्षोल्लास से मनाया गया। महाजन लेआऊट मंे श्री राधा कृष्ण मंदिर में हर वर्षकी तरह इस वर्ष भी “जन्माष्टमी” के पावन अवसर पर सुबह 8-00 बजे विलास महाराज जिल्हारे के हाथो श्री का महाअभिषेक व तीर्थ स्थापना. 9-00 बजे हरिपाठ, दोपहर 2-00 से 5-00 भजन, 6-00 बजेसे 8-00 बजे तक भाऊ गोतमारे व्दारा नशामुक्ति शिविर, रात्रि 9-00 बजे से 12-00 बजे तक ढागवताचार्य विलास महाराज जिल्हारे आलंदीकर मु. टाकलघाट की अमृतवाणी से कीर्तन व कृष्ण जन्मोत्सव 7 सितंबर 2023 को सुबह 7-00 बजे भीमराव महाराज कोठे का हरिपाठ 8-00 से 10 -00 पालकी उत्सव 11-00 से 2-00 तक भीमराव महाराज कोठे हिंगणा की मुखवाणी से कीर्तन के साथ रामेश्वर कडू मु्दंगाचार्य अमित करडभाजने, गायनाचार्य गणेश बारमासे, सौरभ बारमासे, ऋषिकेश भोसले, विनीत देवगडे, रोशन वानखेडे व्दारा गोपालकाला कीर्तन तथा दोपहर 2-00 से 5-00 सिध्दिविनायक हास्पिटल सावनेर के डॉ. मयूर डोंगरे व्दारा रक्तचाप, रक्तशर्करा, थाइराइड, ईसीजी आदि नि:शुल्क जांच शिविर. शाम 6-00 बजे महाआरती व महाप्रसाद के साथ जय श्री दादाजी भजन मंडल व्दार सुमधुर भजन संध्या का आयोजन श्री राधाकृष्ण देवस्थान समिति सावनेर ने किया। रात में 12 बजे हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की जयघोष के साथ क्या महिला क्या पुरुष एकसाथ नंदके आनंद भयो जय कन्हैया लाल की धुन पर थिरकने लगे। दो दिवसीय आयोजन का नगरवासियों ने लाभ लिया ।

Created On :   8 Sept 2023 4:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story