- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- इन तीन स्थानों पर बन सकता है हॉकर्स...
संतरानगरी: इन तीन स्थानों पर बन सकता है हॉकर्स जोन
- तीन स्थानों पर बन सकता है हॉकर्स जोन
- संतरानगरी में हॉकर्स जोन
- गणेशपेठ बस स्टैंड, मेडिकल परिसर, शनिचर मार्केट का निरीक्षण
डिजिटल डेस्क, नागपुर. टाउन वेंडिंग कमेटी (टीवीसी) द्वारा शहर में फुटपाथ दुकानदारों के लिए हॉकर्स जोन निश्चित किए जाने वाले हैं। इसके चलते शनिवार को टाउन वेंडिंग कमेटी की धंतोली जोन में बैठक हुई। इस दौरान कमेटी ने गणेशपेठ बस स्टैंड, मेडिकल हॉस्पिटल एवं परिसर और शनिचर मार्केट का निरीक्षण किया। इन तीन जगहों पर हॉकर्स जोन के लिए जगह चिह्नित की गई है।
इन स्थानों पर चिह्नित किए गए
शनिवार को धंतोली जोन सहायक आयुक्त महेश धामेचा, पुलिस निरीक्षक बरवे, गणेशपेठ पुलिस निरीक्षक, अजनी पुलिस निरीक्षक, अजनी वाहतुक पुलिस निरीक्षक और टीवीसी सदस्य एवं नागपुर फेरीवाला फुटपाथ दुकानदार संगठन के महासचिव रजाक कुरेशी की बैठक हुई। उन्होंने गणेशपेठ बस स्टैंड चौक परिसर में जाधव चौक से लेकर माडा चौक और जाधव चौक से बैद्यनाथ चौक का निरीक्षण किया। मेडिकल चौक में मेडिकल हॉस्पिटल के सामने और परिसर के फुटपाथ के दुकानदारों के लिये हॉकर्स जोन की जगह निश्चित की। इसके अलावा शनिचर मार्केट का भी निरीक्षण किया गया। धंतोली जोन में इन तीन जगहों पर हॉकर्स जोन बनाने के लिऐ जगह तय की गई है। टीवीसी की 27 सितंबर को होने वाली बैठक में यह प्रस्ताव रखा जाएगा। बाद में महानगर पालिका और टीवीसी मिलकर इन हॉकर्स जोन पर फैसला लेंगे। ऐसा रजाक कुरेशी ने बताया।
Created On :   24 Sept 2023 6:28 PM IST