- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- हैलो जीजाजी कैसे हो- मैसेज भेजा और...
साइबर अपराध: हैलो जीजाजी कैसे हो- मैसेज भेजा और लगा दी चपत
डिजिटल डेस्क, नागपुर. साइबर अपराधी नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। जरीपटका क्षेत्र में एक वृद्ध व्यक्ति के वॉट्सएप पर उसके रिश्तेदार की पत्नी की फोटो की डीपी रखकर साइबर अपराधी ने उसे मैसेज भेजकर 94 हजार रुपए की चपत लगा दी। रकम भेजने के बाद वृद्ध व्यक्ति ने उस रिश्तेदार को फोन कर पूछा कि, पैसे मिल गए क्या? तो उसने कहा उसने कोई पैसे नहीं मंगवाए थे। 67 वर्षीय किशोर लालवानी को समझ में आ गया कि, उनके साथ ठगी हो गई है। उन्होंने जरीपटका थाने में शिकायत की।
गुरुनानक सोसाइटी, नारा रोड, जरीपटका निवासी किशोर लालवानी (67) ने पुलिस को बताया कि, गत 19 अक्टूबर को सुबह 9.56 बजे उनके मोबाइल के वॉट्सएप पर "हैलो जीजाजी कैसे हो’ ऐसा लिखा हुआ मैसेज आया। वॉट्सएप पर रिश्तेदार (साला) हरीश गुरनानी की पत्नी का डीपी रखकर मैसेज किया कि, " मुझे पैसे की जरुरत है'। अकाउंट नंबर भेज रहा हूं। उस पर 94 हजार 350 रुपए भेज दो। मैसेज पढ़ने के बाद किशोर ने साले को फोन किए बिना 94 हजार 350 रुपए बैंक ऑफ बडोदा के खाते से ट्रांसफर कर दिए।
साले ने कहा- पहले फोन तो कर लेते
रकम भेजने के बाद जब साले का कोई जबाब नहीं आया, तब किशोर ने उसे फोन कर पैसे िमलने के बारे में पूछताछ की। हरीश ने किशोर से कहा कि, उसने पैसे नहीं मंगवाए थे, तब किशोर ने उन्हें मैसेज भेजा। हरीश अपनी पत्नी की डीपी पर तस्वीर देखकर हैरान हो गया। उसने किशोर से कहा कि, पैसे भेजने से पहले एक बार फोन तो कर लेते, लेकिन जल्दबाजी में किशोर ने हरीश को फोन नहीं किया। रकम ट्रांसफर कर दी। शिकायत परजरीपटका पुलिस ने धारा 420,419 व सहधारा 66(सी), 66(डी) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जांच शुरू की है।
Created On :   21 Oct 2023 6:45 PM IST