- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- वाहन की टक्कर से हेलमेट के परखच्चे...
दर्दनाक मौत: वाहन की टक्कर से हेलमेट के परखच्चे उड़े, चालक की मौत
- वाहन की टक्कर
- हेलमेट के परखच्चे उड़े
- हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन सहित फरार
डिजिटल डेस्क, नागपुर. एचबी टाउन चौक से चिखली चौक जाने वाले रिंग रोड पर एसबीआई बैंक के सामने शनिवार को भीषण सडक हादसा हुआ। भारी वाहन की टक्कर से बाइक चालक युवक की मौत हो गई। हादसे के दौरान युवक हेलमेट पहने था, लेकिन युवक अपना सिर बचा नहीं पाया। हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन सहित भाग गया। कलमना थाने में प्रकरण दर्ज किया गया। मृतक कृष्ण नगर निवासी राजू राधेश्याम मतलाने (24) है। राजू, पिता के फेब्रिकेशन के काम में मदद करता था। घटना वाले दिन दोपहर में 2.30 से 3 बजे के बीच राजू बाइक (एम.एच.-49-वी.-3659) पर एचबी टाउन चौक से चिखली चौक की और रिंग रोड से संभवत: वह शांति नगर में रिश्तेदार रवि कोसरे के घर जा रहा था। भरत नगर में एसबीआई के सामने पीछे से अज्ञात भारी वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के दौरान राजू हेलमेट पहना था। बावजूद उसका सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसकी मौत हो गई। हेलमेट के परखच्चे उड़ गए। हादसे का पता चलते ही सहायक निरीक्षक गव्हाणे सदल-बल मौके पर पहुंचे। आरोपी की तलाश में फुटेज खंगाले जा रहे है।
Created On :   29 Oct 2023 7:35 PM IST