सुविधा: अंबाझरी परिसर में बनेगा आदिवासी कन्या छात्रावास

अंबाझरी परिसर में बनेगा आदिवासी कन्या छात्रावास
जगह और अनुदान के लिए सरकार को भेजा जाएगा प्रस्ताव

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ के कुलगुरु के बंगले के पास अंबाझरी परिसर में आदिवासी लड़कियों और अल्पसंख्यकों के लिए छात्रावास के साथ ही क्रीडा संकुल भी बनाया जाएगा। यह जानकारी सीनेट सदस्य दिनेश शेराम ने दी। नागपुर विद्यापीठ की हाल ही में हुई सीनेट बैठक में दिनेश शेराम ने आदिवासी लड़के और लड़कियों के लिए छात्रावास बनाने की मांग को लेकर रखे प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इसके िलए दिनेश शेराम के अध्यक्षता में एक समिति गठित की जाएगी। समिति द्वारा छात्रावास की जगह निश्चित करने और अनुदान के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। बता दें कि, जिलाधिकारी की बैठक में भी आदिवासी लड़कियां, अल्पसंख्यकों के लिए छात्रावास और क्रीडा संकुल के लिए अंबाझरी परिसर में जगह देने की जिलाधिकारी ने भी सहमति जताई है। जल्द ही जिलाधिकारी द्वारा राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

नागपुर विद्यापीठ की 100 वर्ष के गौरवशाली इतिहास को देखते हुए देशभर से और दूसरे राज्याें से विद्यार्थी नागपुर विद्यापीठ में शिक्षा लेना चाहते हैं, लेकिन विद्यापीठ में बाहरगांव से आने वाले विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध छात्रावास कम पड़ रहे हैं, इसलिए नागपुर विद्यापीठ की जगह विद्यार्थियों के छात्रावास के निर्माण के लिए समाज कल्याण विभाग, आदिवासी विकास विभाग को जगह उपलब्ध करा के दें, छात्रावास निर्माण का खर्च समाज कल्याण और आदिवासी विकास विभाग से लिया जाए और एक समन्वय समिति का गठन कर छात्र हित में निर्णय लेने की मांग करते हुए दिनेश शेराम में सीनेट बैठक में प्रस्ताव रखा था। बैठक में अादिवासी विद्यार्थियों के छात्रावास के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।


Created On :   7 Nov 2023 6:07 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story