- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- क्षमता से अधिक विद्यार्थी मिले, तो...
क्षमता से अधिक विद्यार्थी मिले, तो बसों पर एक्शन लें - अमितेश कुमार
- स्कूल शीघ्र परिवहन समिति का गठन करें
- परिवहन समिति की हुई बैठक
डिजिटल डेस्क, नागपुर. पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने क्षमता से अधिक विद्यार्थियों को बिठाने वाले स्कूल बस-वैन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, पुलिस के अलावा शिक्षक, पालक, विद्यार्थियों भी इस बारे में जागरूक रहना चाहिए। सुरक्षित यात्रा के लिए हर स्कूल में परिवहन समिति का गठन जरूरी है। स्कूलों ने शीघ्र परिवहन समिति का गठन करना चाहिए।
वसंतराव देशपांडे सभागृह में शुक्रवार को शालेय परिवहन समिति की हुई बैठक में पुलिस आयुक्त बोल रहे थे। बैठक में सह पोलिस आयुक्त अश्वती दोरजे, जिप मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौम्या शर्मा, यातायात पुलिस उपायुक्त चेतना तिड़के, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, उप-प्रादेशिक परिवहन अधिकारी रवींद्र भुयार, जिप शिक्षाधिकारी (माध्यमिक) रवींद्र काटोलकर प्रमुखता से उपस्थित थे।
शिक्षक बच्चों को सड़क सुरक्षा का ज्ञान दें
आयुक्त ने कहा कि, घर से स्कूल और स्कूल से घर लौटने तक पूरी जिम्मेदारी स्कूल की होती है। छात्रों की सुरक्षा बेहद गंभीर मामला है। कई स्कूलों में पार्किंग की कमी के कारण स्कूल बस चालक वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कर देते हैं। शिक्षकों को चाहिए कि, वे बच्चों को सड़क सुरक्षा का ज्ञान दें, ताकि वे सड़क पार करते समय सुरक्षित सड़क पार कर सकें। बच्चों को स्कूल मंे छोड़ने वाले वाहनों की स्थिति की जांच करना और क्षमता से अधिक सवारी बिठाने वाले वाहनों पर कार्रवाई करना जरूरी है।
आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को पास उपलब्ध कराने का प्रयास : उन्होंने कहा कि, पुलिस विभाग ने लड़कियों की सुरक्षा के लिए ‘पुलिस काका' ‘पुलिस दीदी' पहल शुरू की है, ताकि स्कूल में किसी भी तरह की छेड़छाड़ को रोका जा सके। आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों की कम दर पर यात्रा हो, इसिलए मनपा व मेट्रो के समन्वय से पास उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। संयुक्त पुलिस आयुक्त अश्वती दोरजे ने कहा कि, वाहन में क्षमता से अधिक विद्यार्थी पाए जाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। जिप की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौम्या शर्मा, यातायात पुलिस उपायुक्त चेतना तिड़के, शिक्षाधिकारी रवींद्र काटोलकर ने भी मार्गदर्शन किया। प्रस्तावना उप-प्रादेशिक परिवहन अधिकारी रवींद्र भुयार ने किया। इस दौरान परिवहन विभाग की नवनिर्मित वेबसाइट का उद्घाटन पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने किया। बड़ी संख्या में स्कूूलों के प्राचार्य, शिक्षक कार्यकम में शामिल हुए। आभार सुशील बनसोड़े ने माना।
Created On :   15 July 2023 6:45 PM IST