अवैध पेड़ कटाई : रसायन डालकर सुखाए जा रहे पेड़

अवैध पेड़ कटाई : रसायन डालकर सुखाए जा रहे पेड़
  • नियमों की अवहेलना
  • रसायन डालकर सुखाए जा रहे पेड़
  • अवैध पेड़ कटाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहर में पेड़ों की सुरक्षा करने का दावा करने वाले उद्यान विभाग की लापरवाही से पेड़ों की अवैध कटाई हो रही है। पेड़ों को निर्माणकार्य में बाधा होने पर हरे-भरे पेड़ों की कटाई के लिए अनुमति समेत अन्य प्रक्रिया की बाधा को देखते हुए नया तरीका अपनाया गया है। पेड़ के कोटर में छेद कर मरक्यूरी, शौचालय का एसिड और कास्टिक सोडा जैसे रसायन डाले जा रहे हैं। करीब 1 माह तक लगातार एसिड के जड़ तक पहुंचने से पेड़ पूरी तरह से खोखला होकर सूखने लगता है। इसकी शिकायत करने पर उद्यान विभाग तत्काल कोई पहल नहीं कर रहा है। सूखे पेड़ों को कटाई की अनुमति देने से पहले जाहीर सूचना देने में भी कोताही की जा रही है। यह आरोप पर्यावरण सुरक्षा से जुड़े कार्यकर्ता सचिन खोब्रागड़े ने लगाया है।

नियमों की अवहेलना

खोब्रगड़े के अनुसार सूखे पेड़ से खतरे का तर्क देकर उद्यान विभाग से कटाई की अनुमति मांगी जाती है। उद्यान विभाग के अधिकारी बगैर कोई निरीक्षण और सर्वेक्षण समेत तत्काल कटाई की अनुमति दे रहा है, जबकि नियमों के तहत पेड़ कटाई की अनुमति के लिए जाहीर सूचना देने की अनिवार्यता की गई है। इसमें सूखे पेड़ को भी उल्लेख करना होता है। कुछ दिनों पहले मेडिकल कॉलेज परिसर में 294 पेड़ों की जाहीर सूचना में 3 सूखे पेड़ों का उल्लेख उद्यान विभाग कर चुका है, लेकिन बिल्डरों और व्यापारियों के मामले में नियमों को नजरअंदाज किया जा रहा है।

इन स्थानों पर लापरवाही

पंचशील टॉकीज परिसर : रिलायंस मॉल के समीप पेड़ को सुखाने के मामले में उद्यान विभाग को 28 मई को खोब्रागड़े ने पत्र दियाा था, लेकिन उद्यान विभाग ने खोब्रागड़े से रिलायंस मॉल के संचालकों की जानकारी देने का निर्देश दिया। इस लापरवाही के चलते पेड़ को सूखने का हवाला देकर कटाई की अनुमति मांगी गई। 21 जून को उद्यान विभाग ने पेड़ कटाई की बगैर कोई जाहीर सूचना के अनुमति दे दी।

जानकी टॉकीज परिसर

स्थानीय बिल्डर ने जानकी टॉकीज परिसर में 6 पेड़ों को सूखने का तर्क देकर कटाई कर डाली। इसमें से 3 पेड़ हेरीटेज और 3 गैर हेरीटेज श्रेणी के पेड़ शामिल हैं। इस मामले में भी उद्यान विभाग ने खोब्रागड़े से बिल्डर की पूरी जानकारी देने का निर्देश दिया और पेड़ों की कटाई कर दी।

अलंकार टॉकीज परिसर : धरमपेठ आर्ट कॉलेज के समीप स्थानीय बिल्डर करीब 36 हजार वर्ग फीट क्षेत्र में निर्माण कार्य कर रहा है। प्रस्तावित इमारत के मध्य भाग में 50 साल पुराने हेरीटेज श्रेणी के पीपल और करंज के दो पेड़ों को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी। इस मामले में भी उद्यान विभाग की अनदेखी के चलते जून में पेड़ काट दिए गए।

Created On :   10 July 2023 5:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story