निवासी चिकित्सकों के लिए हॉस्टल सुविधा अपर्याप्त

निवासी चिकित्सकों के लिए हॉस्टल सुविधा अपर्याप्त
  • मेडिकल मना रहा अमृत महोत्सव
  • सुविधाएं नहीं, 116 वरिष्ठ निवासी चिकित्सक हैं

डिजिटल डेस्क, नागपुर. मेडिकल अर्थात शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय व अस्पताल में निवासी चिकित्सकों को हॉस्टल सुविधा पर्याप्त नहीं है। पिछले कुछ वर्षों में यहां स्नातक व स्नातकोत्तर विद्यार्थियों की संख्या दोगुना हुई है। इन निवासी चिकित्सकों की तुलना में हॉस्टल की संख्या पर्याप्त नहीं है। नए हॉस्टल का निर्माण कार्य 2-3 वर्ष से चल रहा है, लेकिन उसमें मेडिकल को स्थानांतरित नहीं किया गया है।

किराए के कमरे में रहते हैं

मेडिकल अस्पताल अपनी स्थापना का अमृत महोत्सव वर्ष मना रहा है। सरकार विविध विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रही है। बड़े प्रमाण पर विकास निधि उपलब्ध कराई गई है, लेकिन सभी सुविधाएं बहाल नहीं हो पाई हैं। स्नात्कोत्तर शिक्षा पाकर एक वर्ष की सेवा कर चुके वरिष्ठ निवासी चिकित्सकों को अलग से हॉस्टल उपलब्ध नहीं है। कुछ निवासी चिकित्सकों के लिए नर्सिंग हॉस्टल में तत्कालिक निवास व्यवस्था की गई है। मेडिकल में 116 वरिष्ठ निवासी चिकित्सक हैं। उनके लिए अलग से हॉस्टल व्यवस्था नहीं है। उन्हें शहर में किराए के कमरे में रहना पड़ रहा है।

मेडिकल में दो नए हॉस्टल को निर्माण किया जा रहा है। उनका निर्माण कार्य दिसंबर 2022 में पूरा होना था, लेकिन अब तक अधूरा है। दावा किया जा रहा है कि वह निर्माण कार्य अक्टूबर-नवंबर में पूरा होगा। मेडिकल में फिलहाल 620 निवासी चिकित्सक हैं। मार्ड के होस्टल में 210 बेड की सुविधा है। शेष चिकित्सकों के लिए अस्थायी रहने की व्यवस्था की गई है। होस्टल क्रमांक 7 में 40 कमरे हैं। प्रत्येक में 2 चिकित्सक रहते हैं। प्राध्यापकों के बंगलों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। 6 बंगलों में 15 चिकित्सकों के रहने की सुविधा है।

Created On :   10 Sept 2023 6:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story