सरकारी वाहन चालकों के ओवरटाइम भत्ते में बढ़ोतरी

सरकारी वाहन चालकों के ओवरटाइम भत्ते में बढ़ोतरी
  • ड्राइवरों को अब प्रति घंटे 100 रुपए के हिसाब से मिलेगा ओवरटाइम
  • चालकों के भत्ते में बढ़ोतरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने सरकारी वाहन चालकों के ओवरटाइम भत्ते में बढ़ोतरी कर दी है। इससे 9 घंटे 45 मिनट से अधिक काम करने पर वाहन चालकों को प्रति घंटे 100 रुपए के दर से ओवरटाइम भत्ता मिल सकेगा। सरकार के विभिन्न विभागों और उसके अधीन कार्यालयों के वाहन चालकों को भत्ता वृद्धि को लाभ मिल सकेगा। सरकार ने करीब 12 साल बाद वाहन चालकों के ओवरटाइम भत्ता दर को बढ़ाया है। सोमवार को राज्य के वित्त विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी किया है। इससे अब प्रतिदिन 9 घंटे 45 मिनट से ज्यादा समय (भोजन का समय मिलाकर) और रविवार व छुट्टी के दिन काम करने पर वाहन चालकों को प्रति घंटे 100 रुपए ओवरटाइम भत्ता दिया जाएगा। यदि वाहन चालक आधे घंटे अथवा उससे ज्यादा काम करके तो भी उन्हें पूरे एक घंटे के अनुसार भत्ता लागू रहेगा। वाहन चालकों के एक महीने का ओवरटाइम भत्ता कुल वेतन 30 प्रतिशत से अधिक नहीं दिया जा सकेगा। वाहन चालकों को संशोधित दर के अनुसार ओवरटाइम भत्ता देने की जिम्मेदारी संबंधित विभाग प्रमुख और कार्यालय प्रमुख की होगी।

ऐसे बढ़ा वाहन चालकों का ओवरटाइम भत्ता

तारीख भत्ता दर

7 अगस्त 2023 प्रति घंटे 100 रुपए

9 सितंबर 2011 प्रति घंटे 40 रुपए

16 अगस्त 2004 प्रति घंटे 20 रुपए

Created On :   7 Aug 2023 9:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story