मप्र चुनाव को लेकर बढ़ी संजीदगी, गड़बड़ी रोकने के लिए सीमावर्ती इलाकों में पदस्थ अधिकारियों की हुई बैठक

मप्र चुनाव को लेकर बढ़ी संजीदगी, गड़बड़ी रोकने के लिए सीमावर्ती इलाकों में पदस्थ अधिकारियों की हुई बैठक
  • चुनाव को लेकर बढ़ी संजीदगी
  • गड़बड़ी रोकने के लिए सीमावर्ती इलाकों में पदस्थ अधिकारियों की हुई बैठक
  • विशेष चौकसी के दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क, नागपुर. इस साल के अंत में मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र सीमा क्षेत्र में कोई चुनावी गड़बड़ी न हो, इसके लिए शनिवार को नागपुर में दोनों राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई। सीमावर्ती इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने का निर्णय लिया गया। विधान सभा चुनाव में कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

इस पर विशेष ध्यान : सीमावर्ती क्षेत्रों में उपविभागीय अधिकारी, राजस्व एवं पुलिस अधिकारी एक-दूसरे के सम्पर्क में रहकर चुनाव अवधि के दौरान अवैध गतिविधियों एवं नियंत्रण दल द्वारा शराब एवं धन के उपयोग पर विशेष ध्यान देंगे। चुनाव अवधि के दौरान नियंत्रण दल, उड़न दस्ता, स्थिर सर्वेक्षण दल, वीडियोग्राफी टीम इस दौरान मदद करेगी। जो आरोपी फरार हैं, जो अवैध कार्य कर रहे हैं, जिन आरोपियों के गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए हैं, उनकी तलाश के लिए मध्य प्रदेश के चौरई, सौंसर, पांढुर्णा के पुलिस अधिकारियों को आरोपियों के नाम के साथ नागपुर पुलिस विभाग को जानकारी का आदान-प्रदान करना चाहिए, ताकि उन्हें ढूंढना आसान हो सके। सीमावर्ती इलाकों के संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की जानकारी इस समय राज्य सरकार को दी गई। मध्य प्रदेश राज्य से जुड़े नागपुर जिले के रामटेक, सावनेर, पारशिवनी, नरखेड, देवलापार के पुलिस अधिकारी, उपविभागीय अधिकारी, तहसीलदार उपस्थित थे।

ये रहे उपस्थित

जिलाधीश डा. विपिन ईटनकर ने जिलाधीश कार्यालय के बचत भवन में सीमावर्ती इलाकों में काम करने वाले दोनों राज्यों के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में छिंदवाड़ा के जिलाधीश शीतल पटले, सिवनी के पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव, नागपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अतिरिक्त जिलाधीश आशा पठान, छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा, अमरावती के रामदास सिद्धभट्टी, प्रभात मिश्रा, श्रेयांश कुमत, राजू रंजन पांडे, पी. एस. वारले, रोहित लखासे सहित राजस्व, गृह एवं निर्वाचन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Created On :   23 July 2023 6:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story