कीड़ों ने बिगाड़ा म्यूजिकल फाउंटेन का खेल, जल्द वायर बदले जाएंगे

कीड़ों ने बिगाड़ा म्यूजिकल फाउंटेन का खेल, जल्द वायर बदले जाएंगे
  • कीड़ों ने बिगाड़ा खेल
  • म्यूजिकल फाउंटेन की तारें की खराब

डिजिटल डेस्क,नागपुर. चूहों द्वारा इलेक्ट्रिक वायर कतरने से इलेक्ट्रिक सिस्टम खराब होने की बात आपने सुनी होगी। यहां फुटाला तालाब में कीड़ों ने वायर कतर कर म्यूजिकल फाउंटेन का खेल बिगाड़ दिया। यह चौकानेवाली जानकारी और कोई नहीं, खुद नासुप्र सभापति मनोज कुमार सूर्यवंशी ने पत्रकारों से वार्तालाप में दी। फुटाला तालाब में 50 करोड़ की लागत से म्यूजिकल फाउंटेन बनाया गया है। विश्व का यह सबसे ऊंचा म्यूजिकल फाउंटेन है। बनकर तैयार होने के बाद उसके ट्रायल शो भी हुए। उसके बाद नासुप्र को हस्तांतरण लेने का पत्र दिया गया। नासुप्र ने विशेषज्ञ एजेंसी से निरीक्षण प्रमाण-पत्र लिए बिना हस्तांतरण करने से मना कर दिया। नासुप्र को हस्तांतरण होने से पहले ही कीड़ों ने वायर कतर कर खराब कर दिया। तालाब में मौजूद विशेष प्रजाति के 540 कीड़ों ने यह कारनामा किया है। यह सुनकर सभी चौंक गए। मजाकिया अंदाज में सभापति सूर्यवंशी ने कहा कि विदेशी वायर का स्वाद चखने के मोह से कीड़े अपने-आप को नहीं रोक पाए।

तालाब किनारे परिवारों का पुनर्वसन

फुटाला तालाब किनारे 300-350 परिवार की बस्ती बसी है। वहां रहनेवालों के पास गाय, भैंसे हैं। उनके मलमूत्र से तालाब का पानी दूषित हो रहा है। तालाब को प्रदूषण से बचाने के लिए उनका वहां से स्थलांतरण कर पुनर्वसन करने की योजना है। िवधायक विकास ठाकरे की पहल पर उन्हें मकान उपलब्ध कराने पर विचार चलने की सभापति ने जानकारी दी।

Created On :   7 Sept 2023 6:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story