इतवारी-नागभीड़ लाइन को एक महीने में हरी झंडी

इतवारी-नागभीड़ लाइन को एक महीने में हरी झंडी
  • एनबीडब्ल्यू की अनुमति का इंतजार
  • इतवारी-नागभीड़ लाइन को एक महीने में हरी झंडी

डिजिटल डेस्क, नागपुर. रहवासियों के लिए अहम समझी जाने वाली इतवारी-नागभीड़ लाइन का इंतजार अब खत्म हो रहा है। एसबीडब्ल्यू (स्टेट बोर्ड ऑफ वाइल्ड लाइफ) की इसे अनुमति मिल गई है। हाल ही में यह फाइल पास होने के लिए एनबीडब्ल्यू के पास भेजी गई है, जिसे एक महीने में सहमति मिलने की उम्मीद अधिकारी जता रहे हैं। इससे उमरेड से नागभीड़ के बीच चलने वाले काम को तेजी मिलेगी

17 किमी एलिवेटेड लाइन : वर्षों पहले इतवारी से नागभीड़ के लिए छोटी लाइन थी, जिसे महा रेल के माध्यम से ब्रॉडगेज में बदला जा रहा है, लेकिन वन विभाग का क्षेत्र होने के कारण उमरेड से नागभीड़ के बीच में काम की रफ्तार धीमी हो गई है। इस क्षेत्र में लाइन बिछाना वन्यजीवों के लिए मुश्किलंे पैदा कर सकती हैं। इसके लिए 17 किमी तक इस लाइन को एलिवेटेड बनाया जाने वाला है। जमीन से करीब 10 से 12 फीट की ऊंचाई पर रेल मार्ग बनाए जाने से वन्यजीवों को इससे कोई परेशानी नहीं होगी। पटरी के नीचे से वन्यजीव आवागमन कर सकेंगे। हाल ही में स्टेट बोर्ड ऑफ वाइल्ड लाइफ की ओर से इसकी अनुमति दे दी गई है। अब नेशनल बोर्ड ऑफ वाइल्ड लाइफ के पास फाइल भेजी गई है। महीनेभर में इसे अनुमति मिलने की उम्मीद है, जिसके बाद तेजी से वन क्षेत्र का काम किया जाएगा।

दिसंबर तक पूरा होगा सेक्शन इतवारी-नागभीड़ लाइन वर्षों से बंद है। यहां बार-बार अतिक्रमण व वन विभाग की जमीन होने से रेल पटरी बिछाने में बाधा आ रही थी, लेकिन अब इसे गति मिलेगी। महा रेल के लिए एलिवेटेड मार्ग को पूरा करना चुनौती है। इस मार्ग पर इतवारी से उमरेड लाइन का काम तेज गति से चल रहा है। अधिकारियों की मानें, तो दिसंबर तक इस लाइन को पूरा कर ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा।

Created On :   13 July 2023 8:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story