सीएमजीए परिषद में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे न्यायमूर्ति भूषण गवई

सीएमजीए परिषद में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे न्यायमूर्ति भूषण गवई
कार्डिफ में 10 सितंबर से परिषद ओपन जस्टिस टुडे का आयोजन

डिजिटल डेस्क, नागपुर. यूनाइटेड किंगडम के कार्डिफ में 10 सितंबर से 5 दिवसीय कॉमनवेल्थ मजिस्ट्रेट और जजेस एसोसिएशन (सीएमजीए) परिषद का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ न्यायमूर्ति भूषण गवई भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व करेंगे। इस मर्तबा सीएमजीए परिषद की ओपन जस्टिस टुडे संकल्पना रखी गई है। सीएमजीए इंग्लैड और वेल्स प्रांत के लॅटिमर हाउस के दिशा-निर्देशक तत्वों के 25 साल पूरे होने पर परिषद का आयोजन किया गया है। इस परिषद में ओपन कोर्ट, न्यायालयीन प्रक्रिया में पारदर्शिता, मानवाधिकार समेत कई महत्वपूर्ण विषयोंं पर चर्चा होगी। परिषद के दौरान न्यायमूर्ति भूषण गवई मुख्य न्यायाधीश और कौन्सिल की बैठक में शामिल होकर मुख्य कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे। परिषद में कॉमनवेल्थ देशांे के वर्तमान और पूर्व सर्वोच्च न्यायाधीश सहभागी होंगे। परिषद का उद्देश्य कॉमनवेल्थ देशों में न्यायिक स्वतंत्रता के मुद्दों पर चर्चा, देशांे की समस्या को देखने के दृष्टिकोण में बदलाव, दंडाधिकारी और न्यायाधीशों में जागरूकता निर्माण करने, अंतरराष्ट्रीय समझौतों और कानूनों के लिए जागरूकता तैयार करने के साथ ही कॉमनवेल्थ मजिस्ट्रेट और न्यायाधीश एसोसिएशन में बेहतर संबंधों को स्थापित करना है।

Created On :   8 Sept 2023 4:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story