कार्रवाई: मौका देखकर उड़ा ले जाते थे वाहन,पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार, सात वाहन जब्त

मौका देखकर उड़ा ले जाते थे वाहन,पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार, सात वाहन जब्त
  • कलमना पुलिस ने की कार्रवाई
  • पुलिस गिरफ्तार चोरों का पुराना रिकॉर्ड भी खंगाल रही
  • और भी दोपहिया वाहन जब्त होने की संभावना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कलमना पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7 वाहन सहित करीब 3 लाख रुपए का माल जब्त किया है। दो वाहन चोर फरार हैं। पुलिस गिरफ्तार चोरों का पुराना रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। पकड़े गए आरोपी आपराधिक छवि के हैं। और भी दोपहिया वाहन जब्त होने की संभावना पुलिस ने जताई है।

जब्त वाहनों में 6 मोटरसाइकिल : सुभाष नगर, कलमना निवासी रूपेश माथुरकर (29) ने घर से सामने से लॉक करके रखी बजाज पल्सर-220 (एम.एच.-49-बी.ए.-5827) गत 16 -17 मार्च के बीच चोरी होने की शिकायत कलमना पुलिस थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान गुप्त सूचना पर आरोपी ललित रेवतकर (23), वसंत नगर, अजनी, अभिषेक उर्फ धम्मा रामटेके (22), भगवान नगर, अजनी निवासी को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

दोनों ने साथी प्रशिक उर्फ मोनू जाधव और आदित्य मेश्राम के साथ मिलकर अलग-अलग स्थानों से दोपहिया वाहन चुराने की बात स्वीकार की। प्रशिक और आदित्य फरार हैं। आरोपियों से 6 मोटरसाइकिलें सहित 7 दोपहिया वाहन, कुल कीमत करीब 2 लाख 99 हजार रुपए का माल जब्त किया है। वरिष्ठ थानेदार गोकुल महाजन के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक उज्वल इंगोले, उपनिरीक्षक संतोष रामलोड, एएसआई गंगाधर मुटकुरे, हवलदार विशाल अंकलवार, विशाल भैसारे, गुड्डू यादव, यशवंत अमृृते, पुलिस नायब वसीम देसाई, मंगेश, संदीप ने कार्रवाई की।

गांजा बेचने वाली महिला गिरफ्तार : एक गांजा विक्रेता महिला को पुलिस ने 345 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम सहीदा उर्फ नसवाइन नसीर खान (50), राजीव नगर, सरोदी मोहल्ला निवासी है। आरोपी सहीदा से करीब 5,175 रुपए का गांजा जब्त किया गया है। 24 मार्च को क्राइम ब्रांच के मादक पदार्थ विरोधी दस्ते ने गुप्त सूचना कार्रवाई की।

54 ट्रेन सेवाओं की अवधि का विस्तार : .मध्य रेलवे नागपुर मंडल अंतर्गत चलनेवाली 54 रेल सेवाओं की अवधि में विस्तार किया गया है। ताकि यात्रियों को ग्रीष्म में भी भीड़ से राहत मिल सके। ट्रेन नंबर 01139 नागपुर-मडगांव स्पेशल को 30 मार्च तक चलने के लिए अधिसूचित किया गया था। जिसे अब 3 अप्रैल से 29 जून (27 सेवाएं) तक चलाने के लिए बढ़ा दिया गया है। इसी तरह ट्रेन नंबर 01140 मडगांव-नागपुर स्पेशल को 31 मार्च तक चलाने के लिए अधिसूचित किया गया था, जिसे अब 4 अप्रैल से 30 जून (27 सेवाएं) तक चलाने के लिए बढ़ा दिया गया है। उपरोक्त सभी स्पेशल ट्रेनों का ठहराव एवं संरचना यथावत रहेगी।

Created On :   27 March 2024 9:39 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story