- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- केदार बोले - अनशन- आंदोलन और विरोध...
सियासत: केदार बोले - अनशन- आंदोलन और विरोध करें, लेकिन आमरण अनशन न करें
- मिलन चौक,चनकापुर से रोहना मार्ग की दुर्दशा तथा निर्माणकार्यों पर लगी रोक
- जिप सदस्य तथा उपसभापति का आमरण अनशन
डिजिटल डेस्क, खापरखेड़ा. वलनी सर्कल अंतर्गत आने वाले मिलन चौक, चनकापुर रोहना मार्ग राजनीतिक उठापटक के चलते राजनीति का शिकार हो गया। खनिज विभाग द्वारा 7. 34 करोड़ की राशि आवंटित करने तथा टेंडर भी निकले गए, बस निर्माणकार्य शुरू करना बाकी था कि काम रोक दिया गया। इसे लेकर वलनी सर्कल के जिप सदस्य प्रकाश खापरे तथा सावनेर उपसभापति राहुल तिवारी द्वारा मिलन चौक पर आमरण अनशन पर बैठ गए। वहीं विधायक सुनील केदार ने बीजेपी के अड़ियल रवैए को लेकर कड़ी आलोचना की साथ ही बीजेपी पर पक्षपात का आरोप भी लगाया। केदार ने कहा, अनशन करें, आंदोलन करें, विरोध करें, लेकिन आमरण अनशन नहीं करें, क्योंकि अब महात्मा गांधी वाली विचारधारा नहीं रही। देश में सन् 2021 में स्वच्छता अभियान चलाया गया, अभियान में ऐनक दिखाया गया अब ऐनक भी गायब है।
पूरे जिले में 21-22, 22-23 में 1200 करोड़ रुपए के विकास कार्यों पर बीजेपी की सत्ता ने रोक लगा रखी है। यह लोकशाही नहीं है। जिसका खामियाजा जिले की आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। साथ ही वलनी सर्कल के आने वाले चनकापुर, रोहना, वलनी खदान, वलनी बस्तीवासियों को भुगतना पड़ रहा हैं। उल्लेखनीय हैं कि मिलन चौक, चनकापुर तथा रोहना तक जाने वाले मार्ग के नवीनीकरण के लिए क्षेत्र के विधायक सुनील केदार के प्रयासों से करीब 7 करोड़ रुपए की निधि खनिज विभाग की ओर से स्वीकृत की गई थी। स्वीकृति के समय राज्य में महाविकास आघाड़ी की सत्ता थी।
इसी बीच सत्ता परिवर्तन के चलते मार्ग के विकास निधि को लेकर राजनीतिक दांव-पेंच के चक्कर मे मार्ग के नवीनीकरण को स्वीकृत की गई 7 करोड़ रुपए पर सत्तापक्ष ने रोक लगा रखी है। इस अवसर पर सावनेर सभापति अरुणा शिंदे, पवन धुर्वे, मिनाक्षी तागड़े, विश्वजीत सिंह, राजू इंगोले, मधुकर दुगाने समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
Created On :   17 Sept 2023 4:10 PM IST