- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मदद के लिए दौड़े मां-बेटे पर चाकू...
मदद के लिए दौड़े मां-बेटे पर चाकू से हमला
- मारपीट में महिला सहित 4 जख्मी
- जरीपटका में दयानंद पार्क के पास हुई घटना
- तनावपूर्ण रहा माहौल
डिजिटल डेस्क, नागपुर. उत्तर नागपुर के जरीपटका इलाके में दयानंद पार्क के पास मदद के लिए दौड़ी महिला और उसके बेटे पर गुंडों ने लाठी, डंडे व चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया। घायलों में महिला सहित 4 लोगों का समावेश है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण हो गया।
घर के सामने पड़ोसी को पीट रहे थे : पुलिस के अनुसार कस्तूरबा नगर, जरीपटका निवासी नरेश खेमचंद पाठक (20) ने जरीपटका थाने में की शिकायत में बताया कि, वह गत 22 जुलाई को सुबह उसे घर के सामने मारपीट की आवाज सुनाई दी, तो वह घर के बाहर निकला। उसके पीछे उसका भाई रवि (22) व मां आरती (42) भी बाहर आए। उन्हें आरोपी विशाल अभिमान दमगामे (24 ), इंदिरा नगर, जरीपटका, राजन बलरामसिंग कक्कड़ (20), म्हाडा कॉलोनी, कपिल नगर आैर साहिल मुजित अंसारी (23), बाबा दीपसिंग नगर, म्हाडा कॉलोनी निवासी, उसके घर के पीछे रहने वाले राजू बिसाऊ शाहू (32) को डंडे व लात-घूंसों से मारपीट रहे थे।
बचाने गए, तो कर दिया हमला
यह देख नरेश विवाद छुड़ाने गया, तो आरोपियों ने उस पर लाठी से हमला कर दिया। इसके बाद नरेश को बचाने भाई रवि व मां आरती बीच-बचाव करने गई, तो आरोपियों ने रवि के गाल पर चाकू से हमला कर दिया। आरती पाठक के दाहिने हाथ पर चाकू से वार किया। घटना में राजू शाहू के हाथ, पेट पर चाकू लगने से वह गंभीर जख्मी हो गया। घायल नरेश, रवि, आरती और राजू शाहू को मेयो अस्पताल भेजा गया। इस मामले में जरीपटका पुलिस ने नरेश पाठक की शिकायत पर आरोपियों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी विशाल, राजन और साहिल को गिरफ्तार किया है।
Created On :   24 July 2023 7:29 PM IST