- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- चलती बस पर फेंका चाकू वृद्धा के...
चलती बस पर फेंका चाकू वृद्धा के माथे पर लगा
- तीन आरोपी गिरफ्तार
- जख्मी अस्पताल में भर्ती
- वृद्धा के माथे पर लगा चाकू
डिजिटल डेस्क, नागपुर. पागलखाना चौक के पास चलती आपली बस पर एक आरोपी ने चाकू फेंककर मारा। चाकू बस में सवार वृद्ध महिला के माथे पर लगा। जख्मी महिला ज्योति ज्वालाप्रसाद श्रीवास्तव (64), गजानन वाटिका अपार्टमेंट, फ्लैट नं.-304, गोधनी रेलवे, मानकापुर निवासी के परिजनों ने कुणाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद चाकूबाज बस में घुसा और चाकू लेकर फरार हो गया। इस दौरान बस में सवार किसी व्यक्ति ने आरोपी के हाथों में चाकू की तस्वीर मोबाइल में कैद कर ली। उसकी यह सतर्कता आरोपी को पकड़ने में मददगार साबित हुई। घटना के बाद सदर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी अभिजीत मोहनलाल यादव (20), श्रीनगर, मानकापुर, उसके दोस्त मो. जैश सिकंदर शेख (20) और वरुण उर्फ करण पुरुषोत्तम नौकरिया, मानकापुर निवासी है।
एक्टिवा पर पीछे बैठे युवक ने फेंका : पुलिस के अनुसार सोनल ज्वालाप्रसाद श्रीवास्तव (39) ने सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि, वह बैंक फाइनेंस एजेंट का काम करते हैं। गत 30 जून को उनकी मां ज्योति एलआईसी चौक से घर जाने के लिए आपली बस (एम.एच.-40-बी.एल.-3924) में गोधनी बस स्टाप की ओर जा रही थीं। पागलखाना चौक में एक एक्टिवा पर दो युवक सड़क किनारे खड़े थे। एक युवक पास की वाइन शॉप से शराब लेकर लौटा। इस दौरान बस की गति धीमी हो गई। बस में से किसी ने थूंका, तो थूंक नीचे खड़े अभिजीत यादव और उसके साथियों पर गिरा। इसे लेकर गुस्साए एक्टिवा पर सवार पीछे बैठे युवक ने चाकू निकाला और बस के अंदर फेंककर मारा।
सतर्क नागरिक ने तस्वीर मोबाइल में कैद कर ली : चाकूबाज युवक के हाथ में चाकू देखते ही किसी सतर्क नागरिक ने उसका मोबाइल से फोटो खींच लिया। एक्टिवा पर बैठे तीनों युवकाें में से सबसे पीछे बैठे युवक ने चाकू फेंककर मारा था। यह फोटो आरोपियों को पकड़ने में मददगार साबित हुआ। आरोपी ने फेंका चाकू खिड़की से टकराने के बाद बस में बैठी ज्योति श्रीवास्तव के माथे पर लगा। उस समय उन्हें इस बात का एहसास नहीं हुआ कि चाकू उन्हें लगा है, जब माथे से खून बहने लगा तब उन्हें चाकू लगने का एहसास हुआ।
Created On :   2 July 2023 8:05 PM IST