नीतेश राणे का दावा: उद्धव ठाकरे की कुंडली जानते हैं, समय आने पर उजारगर करेंगे

उद्धव ठाकरे की कुंडली जानते हैं, समय आने पर उजारगर करेंगे
  • भाजपा विधायक नीतेश राणे ने साधा निशान
  • बोले - जानता हूं उद्धव ठाकरे की कुंडली

डिजिटल डेस्क, नागपुर. शिवसेना प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भाजपा विधायक नीतेश राणे ने वक्तव्यों पर विराम देने की चेतावनी दी है। राणे ने कहा है-उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के संबंध में उद्धव ठाकरे निचले स्तर के वक्तव्य दे रहे हैं। ठाकरे को उससे भी अधिक निचले स्तर पर जाकर जवाब दिया जा सकता है। 39 साल तक उनके साथ रहे हैं। उनकी कुंडली जानते हैं। समय आने पर सबकुछ उजागर कर देंगे। गुुरुवार को विमानतल पर राणे ने पत्रकारों से चर्चा की। वर्धा जिले के दौरे के सिलसिले में आए राणे ने कहा सत्ता जाने के बाद से उद्धव ठाकरे बेचैन हैं। वह अपने सहयोगी विधायकों को संभाल नहीं पाए। शिवसेना के मुखपत्र पर निराधार कार्टून प्रकाशित किए जा रहे हैं। मराठा आरक्षण के मामले में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को जानबूझकर टारगेट किया जा रहा है।

संजय राऊत पर निशाना

शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत को मराठा आरक्षण के बारे में बोलने का अधिकार नहीं है। जनता उन्हें बोलने भी नहीं देना चाहती है। एक सवाल पर राणे ने कहा-विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर कानून के विशेषज्ञ हैं। उन्हें कानूर सिखाने की आवश्यकता नहीं है। राकांपा विधायक रोहित पवार ने संयमित वक्तव्य देना चाहिए। रोहित राजनीति के सीनियर केजी में है। अभी उनका शाला प्रवेश भी नहीं हो पाया है। उन्हें राजनीतिक अनुभव लेने के आवश्यकता है। यह सोचना भी चाहिए कि कांग्रेस विधायक प्रणिति शिंदे ने उनके बारे में क्या कहा है। सनातन धर्म को लेकर विवादित वक्तव्य पर डीएमके ने अभिनंदन प्रस्ताव लाया है। वह प्रस्ताव विपक्ष की बैठक में लाया गया। साफ होने लगा है कि सनातन व हिंदू धर्म के विरोध में लड़ने के लिए विपक्ष का गठबंधन तैयार हुआ है।

Created On :   14 Sept 2023 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story