- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- लाडली बहनों - अब आवेदन की मियाद और...
खुशी का ठिकाना नहीं: लाडली बहनों - अब आवेदन की मियाद और 15 दिन बढ़ाई जा रही है, दशहरा भी होगा खास
- अगस्त में आवेदन करनेवालों को एक साथ मिलेगा 3 महीने का अनुदान
- प्रशासन के पास पहुंचे नए सिरे से डेढ़ लाख लाडली बहनों के आवेदन
- आवेदन करने की मियाद 15 दिन बढ़ाई जा रही है
डिजिटल डेस्क, नागपुर। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के पैसे राखी के पहले मिलने से लाडली बहनों में जबरदस्त खुशी है। सरकार ने आवेदन करने की मियाद 15 दिन बढ़ाने के संकेत देने के साथ ही सितंबर में एक साथ तीन महीने का पैसा खाते में जमा करने की घोषणा करने से लाड़ली बहनों का दशहरा भी अब हरा-भरा होगा। जिले में 5 लाख 48 हजार महिलाओं को योजना का लाभ मिला है। इसके अलावा जिला प्रशासन के पास लगभग डेढ़ लाख महिलाओं के आवेदन नए सिरे से पहुंचे हैं।
सरकार ने जिले में 5 लाख 48 हजार लाड़ली बहनों के बैंक खाते में 3-3 हजार रुपए जमा कर दिए हैं। राखी के पहले पैसे जमा होने से लाडली बहनों के खुशी का ठिकाना नहीं है। उत्साह के साथ ही लाड़ली बहनों में जबरदस्त खुशी है। प्रशासन के पास कुल 5 लाख 79 हजार आवेदन पहुंचे थे, जिनमें से 5 लाख 48 हजार आवेदन मंजूर करके इनके खाते में जुलाई व अगस्त का अनुदान जमा कर दिया है। 13 हजार आवेदन रद्द हुए थे। 18 हजार आवेदनों में कुछ त्रृटियां होने से उसे वापस भेजा गया है। 31 जुलाई तक जिन महिलाओं ने आवेदन किए थे, उनके ही खाते में पैसा जमा हुआ हैं।
1 अगस्त से 18 अगस्त तक जिला प्रशासन के पास फिर लगभग डेढ़ लाख लाडली बहनों के आवेदन पहुंच गए हैं। जिला प्रशासन इन आवेदनों पर विचार कर रहा है। इनमें से जो आवेदन मंजूर होंगे, उनके बैंक खाते में 1 सितंबर को लाड़ली बहना योजना के पैसे जमा हो जाएंगे। सरकार ने इनके खाते में एक साथ तीन महीने (जुलाई, अगस्त व सितंबर) का पैसा जमा करने की घोषणा पूणे में हुए कार्यक्रम में कर दी है। सरकार की इस घोषणा से लाडली बहनों का अब दशहरा भी मीठा होना तय है।
सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी
राज्य में लोक सभा की कम सीटें मिलने के बाद राज्य की महायुति सरकार अब कोई जोखिम नहीं लेना चाहती। सरकार को लाड़ली बहना योजना के माध्यम से सत्ता में वापसी की उम्मीद नजर आ रही है। विधानसभा स्तरीय समिति व पालकमंत्री की अध्यक्षता वाली समिति आवेदन मंजूर करने में कोई कंजूसी नहीं कर रही। इस योजना को सफल बनाने के लिए सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है। प्रशासन को भी प्राथमिकता से इस योजना के क्रियान्वयन पर लगा दिया है।
Created On :   18 Aug 2024 7:25 PM IST