वारदात: व्यापारी के घर से लाखों की नकदी व साेने के सिक्के चोरी

व्यापारी के घर से लाखों की नकदी व साेने के सिक्के चोरी
  • सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस
  • दिवाली की पूजा में कुछ वर्षों से रखी नकदी शामिल

डिजिटल डेस्क, नागपुर. परिवार के सदस्याें की मौजूदगी में व्यापारी के घर में चोरी होने की जानकारी प्रकाश में आई है। किसी ने लाखों रुपए की नकदी और सोने के सिक्के चोरी किए हैं। आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं, लेकिन अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला है। सदर पुलिस प्रकरण की जांच-पड़ताल कर रही है।

रसोई घर के दरवाजे से घुसे

सदर न्यू कालोनी स्थित प्रेम वाटिका निवासी व्यापारी कमल बोदिराम मनवानी (50) है। शुक्रवार व शनिवार की दरमियानी रात में कमल अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर मेें सोया हुआ था। इस दौरान किसी ने रसोई घर के दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर में प्रवेश किया। इस दौरान अलमारी से सोने के तीन सिक्के व पांच लाख रुपए की नकदी सहित कुल 6 लाख 50 हजार रुपए के माल पर हाथ साफ किया है। दिवाली उत्सव के दौरान पुजा में रखी जाने वाली नकदी थी, जो कि कुछ वर्षों से जमा की हुई थी। घटित प्रकरण से परिवार में हड़कंप मचा हुआ था।

इस बीच मामले की पुलिस को सूचना दी गई थी। जिससे आला पुलिस अधिकारी श्वान पथक व फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ के साथ मौके पर पहुंचे थे। सुरक्षा के लिहाज से कमल के घर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। आरोपी की तलाश में कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

Created On :   24 Sept 2023 7:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story