नागपुर: ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्थित जमीनों का होगा उपयोग, लीज पर दी जाएगी जिप की संपत्ति

ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्थित जमीनों का होगा उपयोग, लीज पर दी जाएगी जिप की संपत्ति
कन्या स्कूल की जमीन पर स्पोर्ट्स क्लब और झिंगाबाई टाकली में फूड जोन खोले जाएंगे

डिजिटल डेस्क, नागपुर. ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में जिला परिषद की मौके की जमीने हैं। उन जमीनों का व्यावसायिक उपयोग नहीं होने से जिला परिषद को फूटी कौड़ी आमदनी नहीं हो रही है। जिप उपाध्यक्ष तथा निर्माणकार्य समिति सभापति कुंदा राऊत ने उन जमीनों का व्यावसायिक उपयोग कर जिला परिषद की आमदनी बढ़ाने के लिए कदम बढ़ाए हैं। सरपंच भवन लीज पर देने और कटोल रोड पर कन्या स्कूल की खुली जमीन पर स्पोर्ट्स क्लब खोलने तथा झिंगाबाई टाकली जिप की भूमि पर फूड जोन बनाने का नियोजन किया है।

प्रशासन को कानूनी सलाह लेकर निविदा जारी करने के निर्देश

कुंदा राऊत ने बताया कि नागपुर शहर में जिला परिषद की विविध जमीनें हैं। उसका कोई उपयोग नहीं हो रहा है। जिला परिषद की आमदनी बढ़ाने के लिए उन जमीनों का उपयोग करने का निर्णय लिया गया है। सिविल लाइंस परिसर में सरपंच भवन है। इमारत में 20 से अधिक कमरे, रेस्टोरेंट, हॉल और लॉन हैं। उन्हें 11 महीने की लीज पर दिया जाएगा। काटोल रोड पर कन्या स्कूल के सामने खुली जमीन है। उस जमीन पर स्पोर्ट्स क्लब का निर्माण कर उसे किराए पर दिया जाएगा। झिंगाबाई टाकली परिसर में जिला परिषद की काफी बड़ी जगह है। वहां फूड जोन तैयार किया जाएगा। प्रशासन को कानूनी सलाह लेकर निविदा जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। निविदा जल्द जारी की जाएगी।

सेस फंड पर निर्भर

जिला परिषद की आर्थिक व्यवस्था सेस फंड और सरकार से मिलने वाली निधि पर निर्भर है। आय के दूसरे कोई साधन नहीं होने से विकास कार्यों की अपनी सीमा है। जिप की अपनी जमीनों का व्यावसायिक उपयोग करने पर आय बढ़ेगी। उसका उपयोग विकास कार्यों पर किया जा सकेगा।

नुकसान की रिपोर्ट मांगी

मानसून की वापसी में अतिवृष्टि से ग्रामीण क्षेत्र में फसल, सड़क, पुल और पोखरों का काफी नुकसान हुआ है। प्रशासन को सर्वेक्षण कर सोमवार तक विस्तृत िरपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए हैं। राऊत ने बताया कि रिपोर्ट प्राप्त होने पर जिलाधिकारी को सौंपकर निधि की मांग की जाएगी।

Created On :   2 Oct 2023 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story