- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 7 दिन में लीज रीनिवल, नागरिकों को...
7 दिन में लीज रीनिवल, नागरिकों को नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर
- नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर
- 7 दिन में लीज रीनिवल
डिजिटल डेस्क, नागपुर. सुधार प्रन्यास ने कहा है कि अब आवंटित प्लाट, फ्लैट, दुकानों के पट्टों की लीज सात दिन में रीनिवल होगी। नासुप्र सभापति मनोज कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि नासुप्र के शहर में 10 लाख लीजधारक हैं। उन्हें लीज रीनिवल करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आवेदन करने पर चालान दिया जाता है। उसके बाद लीज ड्राफ्ट के लिए नासुप्र कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते हैं। कोर्ट एजेंट से तारीख लेनी पड़ती है। इस प्रक्रिया में महीनों समय निकल जाता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। आवेदन करने पर पांचवें दिन लीज ड्राफ्ट दिया जाएगा। उसे लेकर मुद्रांक शुल्क भरने पर दूसरे दिन लीज का रीनिवल किया जाएगा। सात दिन में लीज का रीनिवल नहीं होने पर सीधे नासुप्र सभापति से मिलने या एसएमएस भेजने पर संबंधित को निलंबित किया जाएगा। यह प्रक्रिया जब से शुरू हुई है, तब से अभी तक कोई शिकायत नहीं मिलने की सूर्यवंशी ने जानकारी दी।
दलालों पर अंकुश : लीज रिनिवल प्रक्रिया में लेटलतीफी से दलाल चांदी काट रहे थे। इस प्रक्रिया में काफी समय लगने से लोग दलालों को पकड़कर काम कराना पसंद कर रहे थे। इस प्रक्रिया को सरल किए जाने से नागरिकों की असुविधा से मुक्ति हुई है। नागरिकों से लीज कराने स्वयं आगे आने का उन्होंने आह्वान किया।
Created On :   7 Sept 2023 6:00 PM IST