नागपुर: मूसलाधार बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, नाला हुआ ओवरफ्लो

मूसलाधार बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, नाला हुआ ओवरफ्लो
  • मनपा ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
  • जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त
  • नाला हुआ ओवरफ्लो

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रविवार दोपहर महानगर के बेसा और अंबाझरी इलाके में बारिश हुई। इसके पहले हुई बारिश ने हालात बिगाड़ दिए। जिसके बाद मनपा आयुक्त डा. अभिजीत चौधरी व जिलाधीश डा. विपिन इटनकर ने पंचशील चौक, मोर भवन, हजारी पहाड़, नंदनवन झोपड़पट्टी व अन्य प्रभावित इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। हजारीपहाड़ इलाके में गोठे में बंधे हुए 12 जानवरों की मौत हो गई। करीब का नाला ओवरफ्लो होकर पानी गोठे में घुस गया था। मनपा आयुक्त व जिलाधीश ने पीड़ित योगेश वरहाडकर, राजेश वरहाडकर ने मृणाल भोगल से चर्चा कर हरसंभव सहायता का भरोसा दिया।

सुरक्षित जगह ले जाए : मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नदी, नाले के पास रहनेवाले लोगों को सतर्क रहने को कहा। नदी, नाले के पास रहनेवाले लोगों को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट करने के निर्देश प्रशासन को दिए। पीड़ितों को जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने को कहा।

नुकसान के बाद भोजन पैकेट वितरित

बारिश से जनजीवन बुरीतरह प्रभावित हुआ। घरों में पानी घुसने से अनाज का नुकसान हुआ। प्रशासन व सामाजिक संस्थाओं ने मिलकर जगह-जगह भोजन के पैकेट्स, पीने का पानी, जरूरी वस्तुओं व औषधि का वितरण किया।

कई इलाकों में अंधेरा : भारी बारिश के कारण बिजली व्यवस्था भी चरमरा गई। महावितरण कर्मचारी बिजली आपूर्ति सुचारु करने में लगे थे। महेश नगर, न्यू एहबाब कालोनी, सेमिनरी हिल्स, कोलबा स्वामी नगर, धरमपेठ, गंगानगर झोपड़पट्टी, शंकर नगर, दांडिगे ले आउट, राम नगर, काचीपुरा, हिलटॉप, गोकुलपेठ, बजाज नगर, फ्रेंड्स कालोनी, नारी गांव, गोरेवाड़ा, मानवसेवा नगर, आजाद नगर, गिट्टीखदान, समता नगर, मानकापुर, लष्करीबाग आदि इलाकों में बिजली गुल हुई। महावितरण कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर दुरुस्ती कार्य किया आैर बिजली आपूर्ति पूर्ववत हो गई।

सड़क का हिस्सा नाले में : वर्धा रोड धीरन कन्या विद्यालय में बारिश का पानी घुस गया। स्कूल की सुरक्षा दीवार भी टूटकर नाले में बह गई। रोड का एक हिस्सा टूटकर नाले में धंस गया। पुलिस प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पंचशील चौक से मोर भवन चौक तक का आवागमन बंद कर दिया।

नंदनवन झोपड़पट्टी में घुसा पानी : नाग नदी का पानी नंदनवन झोपड़पट्टी में गली नं. 4 व 6 में घुस गया। नाग नदी पर बने पुलिया पर पानी जमा हो गया था। घरों में पानी घुसने से अनाज व अन्य सामानों का नुकसान हो गया। जिलाधीश डॉ. विपिन इटनकर, मनपा आयुक्त डॉ.अभिजीत चौधरी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को मदद का भरोसा दिया। विधायक अभिजीत वंजारी, पूर्व पार्षद तानाजी वनवे ने भी पीड़ितों से चर्चा की। कई घरों के छप्पर व दीवारें टूट गईं।

कैमरे से रखी स्थिति पर नजर : विधायक चंद्रशेखर बावनकुले, मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी, जिलाधीश डॉ. विपिन इटनकर, नागपुर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पृथ्वीराज बी पी, उपमुख्यमंत्री के मानद सचिव संदीप जोशी ने मनपा मुख्यालय स्थित ‘श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी सिटी ऑपरेशन सेंटर’ (सीओसी) पहुंचकर शहर में लगे कैमरों के माध्यम से शहर की स्थिति को देखा।

मनपा ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

आपातकालीन नियंत्रण कक्ष : 07122551866/7030972200

लक्ष्मीनगर जोन क्र.1 : 0712-2245833

धरमपेठ जोन क्र.2 : 0712-2565589/2567056

हनुमान नगर जोन क्र.3 : 0712-2755589

धंतोली जोन क्र.4 : 0712-2958401

नेहरू नगर जोन क्र.5 : 0712-2270090/2702126

गांधीबाग जोन क्र.6 : 0712-2735599

सतरंजीपुरा जोन क्र.7 : 7030577650

लकड़गंज जोन क्र.8 : 0712-2737599/2739020

आशीनगर जोन क्र.9 : 0712-2653476

मंगलवारी जोन क्र.10 : 0712-2595599/2590605/ 2536903

Created On :   24 Sept 2023 6:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story