- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- आयुध निर्माणी परिसर में ही 12 लाख...
वारदात: आयुध निर्माणी परिसर में ही 12 लाख की लूट, गैस एजेंसी व्यवस्थापक के साथ हुई वारदात
- 12 लाख की लूट
- गैस एजेंसी व्यवस्थापक के साथ हुई घटना
डिजिटल डेस्क, वाड़ी. पुलिस स्टेशन वाड़ी अंतर्गत आयुध निर्माणी अंबाझरी क्षेत्र के गैस एजेंसी व्यवस्थापक को मार के उससे 12 लाख 57 हजार की रॉबरी करने वाले बदमाशों ने क्षेत्र में कोहर मचा देने से 12 लाख के लूट कि सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, वाड़ी डिफेंस तूलानी चौक स्थित एचपी गैस एजेंसी है। एजेंसी में बतौर व्यवस्थापक तथा कैशियर का जिम्मा संभाल रहे सिद्धार्थ सुखदेवे (59) वसंत विहार, खडगाव रोड वाड़ी निवासी हर रोज की तरह सोमवार की सुबह 10:30 बजे बाइक से नकदी भरा बैग लेकर युको बैंक जा रहे थे। एजेंसी से तकरीबन 300 मीटर की दूरी पर ही दो बदमाश शाइन गाड़ी से आए और सिद्धार्थ को टक्कर मारकर गिरा दिया। उनके गिरते ही सिर पर डंडे से वार कर जख्मी कर दिया और तकरीबन 12 लाख 57 हजार की नकदी से भरा बैग लेकर फरार हो गए। सुखदेवे ने तुरंत वाड़ी पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटनास्थल पर पुलिस उपायुक्त अनुराग जैन, एसीपी प्रवीण तेजाडे, वाड़ी पीआई प्रदीप रायन्नावर दल-बल के साथ पहुंचे। घटनास्थल का पंचनामा कर सिद्धार्थ सुखदेवे को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। सिद्धार्थ के सिर पर 8 टांके लगने की जानकारी है। सिद्धार्थ तकरीबन 40 साल से एजेंसी में काम कर रहे हैं। आरोपी की तलाश में वाड़ी पुलिस जुटी है। धारा 397,34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच पीआई प्रदीप रायन्नावर के मार्गदर्शन में वाड़ी पुलिस कर रही है। दोनों बदमाशों ने मुंह पर दुपट्टा बांध रखा था। उम्र तकरीबन 30 से 35 के आस-पास की बताई जा रही है।
किसी नजदीकी का हो सकता है हाथ
घटना को अंजाम देने वाले करीबी हो सकते हैं, ऐसा कयास है। सिद्धार्थ सुखदेवे के पास शनिवार और रविवार दोनों दिन की कैश वे सोमवार को बैंक में डिपॉजिट करेंगे, इसकी जानकारी उन्हें तभी होगी।
परिसर के अधिकतर सीसीटीवी बंद
रक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित आयुध निर्माणी अंबाझरी में अधिकतर कैमरे बंद बताए जा रहे हैं। यदि सीसीटीवी कैमरे चालू रहते, तो घटना के फुटेज उपलब्ध हो सकते थे। संभवत: उन्हें पता था कैमरे बंद है।
Created On :   5 Dec 2023 4:45 PM IST