- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- प्रॉपर्टी डीलर को बंधक बनाकर...
प्रॉपर्टी डीलर को बंधक बनाकर लूटपाट, 4 आरोपी गिरफ्तार- देर रात दरवाजा तोड़कर घर में घुसे
- बंधक बनाकर लूट
- 4 गिरफ्तार
- दरवाजा तोड़ घुसे
डिजिटल डेस्क, नागपुर. वाठोडा में एक प्रॉपर्टी डीलर के घर में चेहरे पर नकाब बांधकर घुसे डकैतों के एक गिरोह ने चाकू की नोंक पर उसके हाथ पैर बांधकर आलमारी से गहने लूटकर फरार हो गए। घटना अनमोल नगर में रविवार को तड़के हुई। वाठोडा पुलिस और क्राइम ब्रांच पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर करीब 4 घंटे में 4 आरोपियों को धरदबोचा। अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी नौशाद उर्फ चिकन मुस्तफा शहा (21), जोन चौक, हिंगना रोड गजानन नगर, एमआईडीसी, मो. इरशाद अंसारी रईस अंसारी (30), हिंगना रोड राजीव नगर, एमआईडीसी, नासिर शौकत शेख (24), हनुमान नगर, झोपड़पट्टी, हिंगना और रितेश रामलोचन यादव (19), राजीव नगर, एमआईडीसी निवासी है। फरार आरोपी गणेश रामा दांडेकर (27), राजीव नगर, एमआईडीसी, हनुमान उर्फ मती मधुकर धोत्रे, गंगा नगर, काटोल रोड गिट्टीखदान व उनके दो साथियों की तलाश पुलिस कर रही है। घटना का मुख्य सूत्रधार गणेश रामा गांडेकर है।
हाथ-पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया
एक आरोपी ने उनके गले पर चाकू रखा और एक ने कपड़े से उनके हाथ-पैर को बांध दिए। जितेंद्र शोरगुल न कर सकें इसलिए आरोपियों ने उनके मुंह में कपड़ा भी ठूंस दिया। उनसे गहने और पैसों के बारे में पूछने पर उन्होंने कोई जबाब नहीं दिया, तो लुटेरे ने चाकू की मंूठ से मारकर उन्हें जख्मी कर दिया। बेडरूम में रखी आलमारी का सारा सामान बाहर फेंक दिया। डकैतों के हाथ कुछ भी नहीं लगा। केवल एक मंगलसूत्र और चांदी की कटोरी लेकर गए।
नकाब पहने हुए थे
पुलिस के अनुसार अनमोल नगर, वाठोडा निवासी जितेंद्र विट्ठल चिकटे (46) प्रॉपर्टी डीलर है। शनिवार की शाम वह पत्नी व दो बच्चों के साथ ससुराल गए थे। जितेंद्र घर वापस लौटकर आ गए। वे अकेले सोए हुए थे। रात करीब 2.30 बजे आरोपी मकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर जितेंद्र के घर में घुसे। जोर से आवाज होने पर जितेंद्र की नींद खुल गई। उनकी आंखों के सामने 4 नकाबपोश खड़े थे।
हॉल में रखी चाबी से दरवाजा खोला
हॉल में रखी चाबी से दरवाजा खोलकर फरार हो गए। जैसे-तैसे जितेंद्र ने खुद को मुक्त कर पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर वाठोडा के वरिष्ठ थानेदार सुहास चौधरी व कुछ वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना के बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि, आरोपी ऑटो चालक हो सकते हैं, वे राजीव नगर परिसर में रहते हैं। क्राइम ब्रांच पुलिस की यूनिट 4 के दस्ते के पुलिस निरीक्षक गोकुल सूर्यवंशी ने सहयोगियों के साथ नौशाद उर्फ चिकन शहा, मो. इरशाद अंसारी, नासिर शौकत शेख और रितेश यादव को धरदबोचा।
Created On :   5 Jun 2023 6:55 PM IST