मणिपुर हिंसा : विरोध में निकला मार्च और हुआ हस्ताक्षर अभियान

मणिपुर हिंसा : विरोध में निकला मार्च और हुआ हस्ताक्षर अभियान
  • विरोध में निकला मार्च
  • हस्ताक्षर अभियान चलाया

डिजिटल डेस्क, नागपुर. मणिपुर हिंसा के विरोध में मध्य नागपुर मित्र परिवार ने मोमबत्ती मार्च और हस्ताक्षर अभियान चलाकर घटना का तीव्र निषेध किया। झंडा चौक में शहीद शंकर महाले की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया। समाजसेवी मोंटी मुरकुरे व पूर्व नगरसेवक रमण पैगवार ने आंदोलन का नेतृत्व किया। शहर कांग्रेस सचिव चंदू वाकोडकर, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश बांते, ब्लॉक अध्यक्ष मोतीराम मोहाडीकर, महिला कार्यकर्ता स्नेहल दहीकर ने अपने भाषण में मणिपुर घटना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। आंदोलन में अशोक निखाड़े, अब्दुल गफ्फार शेख, राकेश वैद्य, एड. अभय रणदिवे, सागर शेंडे, नरेंद्र लिल्हारे, अमोल धुधमोगर, तेजस कातूरे, कार्तिक हिमांशू, ममता राठोड़, स्मिता सहस्त्रबुद्धे, सोनाली कापसे आदि सहभागी हुए।

Created On :   30 July 2023 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story