- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एंट्री फीस व पार्किंग चार्ज वसूलेगी...
एंट्री फीस व पार्किंग चार्ज वसूलेगी बाजार समिति

- आवक जावक की रहेगी जानकारी
- एंट्री फीस व पार्किंग चार्ज वसूलेगी बाजार समिति
- किसानों पर बढ़ेगा बोझ
डिजिटल डेस्क, नागपुर, प्रफुल नटिये| कृषि उत्पन्न बाजार समिति अब कलमना मार्केट में किसानों की कृषि उपज लाने वाले वाहनों से एंट्री फीस व पार्किंग चार्ज वसूलने जा रही है। सोमवार 1 अगस्त से बाजार में कृषि उपज लाने वाले वाहनों को 10 रुपए एंट्री फीस व पार्किंग चार्ज देना होगा। एंट्री फीस व पार्किंग चार्ज दिए बगैर किसी भी वाहन को मार्केट के भीतर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके लिए नागपुर बाजार समिति की ओर से बाकायदा एक निजी एजेंसी को ठेका दिया गया है। मार्केट में काम करने वाले सभी व्यापारियों, आढ़तिया, किसानों और अन्य को बाजार समिति की ओर से एक परिपत्रक जारी किया गया है, जिसमें यह सूचना दी गई है। परिपत्रक में लिखा है कि पं.जवाहरलाल नेहरू मार्केट यार्ड, बाजार परिसर में 1 अगस्त से मार्केट परिसर में कृषि उपज लेकर आने वाले वाहनों पर बाजार समिति के उपविधि 58 के 11 अनुसार तथा 24 जून को हुई लोकनिर्माण उपसमिति की बैठक के प्रस्ताव 11 व 8 जुलाई को हुई संचालक मंडल की सभा के प्रस्ताव 2 के अनुसार बाजार में आने वाले बड़े वाहनों से 8 घंटे के लिए 10 रुपए प्रवेश फीस और छोटे वाहनों से 5 रुपए प्रवेश फीस वसूला जाएगा। उसी प्रकार बड़े वाहनों को एक माह की पास 500 रुपए और छोटे वाहनों को 300 रुपए में दी जाएगी।
समझ से परे
व्यापारियों का कहना है कि बाजार समिति ने शनिवार को उन्हें यह परिपत्रक दिया है, इसमें दी गई प्रवेश की दरें किसी के भी समझ में नहीं आ रही हैं। बड़े वाहनाें के लिए एक दिन की एंट्री फीस 10 रुपए और महीने भर के लिए 500 रुपए तथा छोटे वाहनों के लिए एंट्री फीस 5 रुपए प्रति दिन और 200 रुपए महीना लिखा है। 10 रुपए दिन के हिसाब से महीने का 300 रुपए होता है, और 5 रुपए के हिसाब से 150 रुपए होता है।
आवक जावक की रहेगी जानकारी
नागनाथ येगलेवार, सचिव, कृषि उत्पन्न बाजार समिति के मुताबिक बाजार समिति की नियमावली में पहले से ही उल्लेख था, लेकिन हम किसानों को इस संबंध में अनावश्यक परेशान नहीं कर रहे थे, परंतु मार्केट परिसर के भीतर कौन सा माल आ रहा है और किसके पास आ रहा है, इसकी जानकारी नहीं होती थी। हमने एक निजी एजेंसी को इसका ठेका दिया है। प्रवेश द्वार पर एजेंसी के कर्मचारी एंट्री करेंगे। उन्हें कम्प्यूटर और अन्य सामग्री बाजार समिति मुहैया कराएगी।
किसानों पर बढ़ेगा बोझ : बाजार समिति के इस निर्णय से किसानों की जेब पर बोझ बढ़ेगा, वहीं महंगाई भी बढ़ेगी। पहले ही अतिवृष्टि, अल्पवृष्टि आदि से किसान परेशान रहते हैं, उस पर बाजार समिति के इस निर्णय ने परेशानी बढ़ा दी है। वाहनांे का भाड़ा बढ़ जाएगा, जिससे कृषि माल के रेट भी अधिक देने होंगे।
किसानों, व्यापारियों में नाराजगी : बाजार समिति के इस निर्णय से किसानों और व्यापारियों में खासी नाराजगी देखी जा रही है। हालांकि अब तक मार्केट में किसी भी संगठन ने इसका खुलकर विरोध नहीं किया है।
सेस चोरी बंद होगी
अहमद शेख, सभापति, कृषि उत्पन्न बाजार समिति के मुताबिक नई व्यवस्था लागू होने से बाजार में अब तक होती आ रही सेस चोरी रुकेगी। बाजार में प्रवेश करने वाले वाहनों और कृषि उपज की जानकारी भी पता चलेगी। माल कहां से आया और कहां भेजा गया, यह जानकारी भी बाजार समिति के पास उपलब्ध रहेगी।
Created On :   30 July 2023 4:44 PM IST