मोहिते ने छोड़ा शरद पवार का साथ, अजित से मिले

मोहिते ने छोड़ा शरद पवार का साथ, अजित से मिले
  • सुबोध मोहिते ने शरद पवार का साथ छोड़ा
  • मुंबई में उपमुख्यमंत्री अजित पवार से मुलाकात

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राकांपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध मोहिते ने शरद पवार का साथ छोड़सुबोध मोहिते ने शरद पवार का साथ छोड़ दिया है। उन्होंने मुंबई में उपमुख्यमंत्री अजित पवार से मुलाकात की। अजित के नेतृत्व की सराहना करते हुए उन्होंने कहा है कि विदर्भ में विकास की राजनीति में वे योगदान देंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल पटेल की उपस्थिति में उपमुख्यमंत्री अजित से मुलाकात की जानकारी देते हुए कहा है कि अजित भी विदर्भ विकास के लिए साथ देंगे। गौरतलब है कि मोहिते लंबे समय से राजनीति में स्थापित होने का प्रयास कर रहे हैं। मई 2021 में उन्होंने शरद पवार के नेतृत्व में राकांपा में प्रवेश लिया था। वे शिवसेना, कांग्रेस, स्वाभिमान शेतकरी संघ, शिवसंग्राम में रह चुके हैं। वरिष्ठ नेताओं के करीब रहने के बाद भी वे राजनीति में स्थापित नहीं हो पाए हैं। मोहिते राजनीति में महत्वाकांक्षी जनप्रतिनिधि माने जाते हैं। वे सिविल इंजीनियर हैं। शासकीय सेवा में रहे हैं। 1995 में शिवसेना-भाजपा गठबंधन की सरकार के समय तत्कालीन मंत्री महादेव शिवणकर के पर्सनल सेक्रेटरी थे। 1999 में राकांपा बनी। उसी वर्ष मोहिते ने रामटेक क्षेत्र से लोकसभा चुनाव जीता। उनकी जीत में राकांपा उम्मीदवार पांडूरंग हजारे को मिले मत काफी महत्वपूर्ण रहे। बनवारीलाल पुरोहित पराजित हुए थे। अटलबिहारी वाजपेयी के नेतृत्व की केंद्र सरकार में भारी उद्योग मंत्री रहे मोहिते ने बाद में शिवसेना से बगावत कर दी। नारायण राणे के साथ वे कांग्रेस में शामिल हुए थे। उसके बाद से उनका राजनीति भविष्य ही संकट में पड़ गया। वे लोकसभा व विधानसभा के चुनावों में पराजित हो गए। राजनीतिक दलों में भी किनारे लगे रहे।

Created On :   7 July 2023 10:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story