- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मोर भवन बस स्टैंड बना चोरों का...
नागपुर: मोर भवन बस स्टैंड बना चोरों का अड्डा
- बसों में चढ़ते-उतरते समय यात्रियों को परेशानी
- मोबाइल और पर्स हो रहे हैं गायब
- मोर भवन बस स्टैंड बना चोरों का अड्डा
डिजिटल डेस्क, नागपुर. इन दिनों बर्डी स्थित मोर भवन बस स्टैंड चोरों का अड्डा बनते जा रहा है। छोटे बच्चों से लेकर महिलाओं का गिरोह सक्रिय है, जो बस में चढ़ते-उतरते हुए यात्रियों के मोबाइल, पर्स साफ कर लेते हैं। कई यात्री पुलिस तक पहुंचते हैं, तो कई यात्री नसीब को कोसते हुए यहां से चले जाते हैं, लेकिन संबंधित विभाग की ओर से सुरक्षा को लेकर कोई पुख्ता कदम नहीं उठा या जा रहा है, जिसके कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है।
मोरभवन का बस स्टैंड बर्डी में रहने से यहां एसटी व मनपा दोनों की बसों का स्टॉपेज है। शहर के ज्यादातर लोग यहीं पर आकर यहां से विभिन्न दिशाओं की ओर जाते हैं। यहां 3 प्लेटफार्म पर एसटी महामंडल की बसों के लिए हैं, जहां से अमरावती, काटोल, रामटेक, औरंगाबाद, पुणे की बसें चलती हैं, वहीं बाकी 15 से ज्यादा प्लेटफार्म एनएमसी की हैं, जहां से शहर के विभिन्न दिशा की ओर जाने वाली बसें रुकती हैं। ऐसे में यहां प्रतिदिन यात्रियों की संख्या बहुत ज्यादा रहती है, जिससे यहां चोरी आदि की घटनाएं होती रहती हैं। लेकिन इन दिनों यहां महिला व छोटे बच्चों की एक टोली सक्रिय है, जो भीड़ का फायदा उठाकर यात्रियों की जेब साफ कर रही हैं। हाल ही में एक महिला को चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़ा भी था।
दुपट्टे के सहारे होती है चोरी
चोरी करने के लिए यहां महिलाएं दुपट्टे का सहारा ले रही है। लंबा दुपट्टा मुंह पर इस तरह से बांधा जाता है कि महिला की शक्ल न दिखे, वही यह दुपट्टा नीचे की ओर झुलता रखा जाता है। बस आने के बाद भीड़ जमा होते ही पर्स लटकाएं महिलाओं के पीछे यह महिलाएं खड़ी हो जाती हैं। अपने मुंह पर बांधा दुपट्टा सामने खड़ी महिलाओं के कंधे पर लटके पर्स पर डालकर पर्स से सामान निकाल लेती हैं। हाल ही में इसी तरह से चोरी करते हुए एक महिला को एक यात्री रंगेहाथ पकड़ा भी था।
अगस्त माह से बंद हैं कैमरे : बता दे कि, परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को संभालने के लिए यहां सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थें। लेकिन अगस्त माह में कैमरे खराब होने के कारण यहां से निकाल दिये गये हैं। जिसका फायदा चोरी करनेवाला गिरोह उठा रहा है। हर दिन यहां यात्रियों के मोबाइल से लेकर गहने आदि पर हाथ साफ किया जा रहा है। लेकिन पकड़ में कोई नहीं आ रहा है।
Created On :   19 Sept 2023 4:44 PM IST