Mumbai News: अलग एंगल आर्ट लैब का तीन दिवसीय महोत्‍सव, डॉ. रविंद्र सिंघल ने मुख्य रहे अतिथी

अलग एंगल आर्ट लैब का तीन दिवसीय महोत्‍सव, डॉ. रविंद्र सिंघल ने मुख्य रहे अतिथी
  • अलग एंगल में तीन दिवसीय महोत्‍सव का आयोजन
  • आर्ट लैब का भव्य उद्घाटन हुआ

Nagpur News. अलग एंगल में तीन दिवसीय महोत्‍सव का आयोजन किया गया जिसमें, आर्ट लैब का भव्य उद्घाटन हुआ । इस अवसर पर जानी-मानी काउंसलर सपना शर्मा ने बच्चों और युवा चित्रकारों की चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जबकि, पर्यावरणविद् और इलस्ट्रेटर रोहन चक्रवर्ती ने लैब की लाइब्रेरी "महफिल ए किताब" का उद्घाटन किया और अपनी पुस्तक "बर्ड बिजनेस" का लोकार्पण किया।

नागपुर के कमिश्नर ऑफ पुलिस डॉ. रविंद्र सिंघल ने मुख्य अतिथी के रूप में उदघाटन समारोह में शिरकत की और एक कैनवास पर चित्र बनाया। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि कला जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसके माध्यम से हम अपने आप से जुड़ सकते हैं और खुश रह सकते हैं।

कार्यक्रम में शहर के वरिष्ठ व्यक्ति, कलाकार, कला प्रेमी, आर्किटेक्ट, गायक, संगीतकार और लेखक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। बैठक नागपुर द्वारा संगीत की जुगलबंदी और लाइट प्रोजेक्शन के माध्यम से कला की अभिव्यक्ति की गई। अलग एंगल आर्ट लैब अब विभिन्न कला गतिविधियों के साथ सभी के स्वागत के लिए तैयार है।

Created On :   21 May 2025 7:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story