कार्रवाई: गंदगी फैलाने वाले 75 लोगों पर 33, 800 रुपए जुर्माना , सड़क पर पंडाल, कमान, स्टेज बनाने वालों पर भी कार्रवाई

गंदगी फैलाने वाले 75 लोगों पर 33, 800 रुपए जुर्माना , सड़क पर पंडाल, कमान, स्टेज बनाने वालों पर भी कार्रवाई
  • एनडीएस उपद्रव शोध पथक की कार्रवाई
  • 50 माइक्रॉन से कम प्लास्टिक का उपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई
  • दुकान के आस-पास कचरा फैलाने के 26 मामलों में प्रत्येक से 400 रुपए जुर्माना वसूला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा के एनडीएस दल ने गंदगी फैलाने वाले 75 लोगों पर कार्रवाई कर 33,800 रुपए जुर्माना वसूल किया। सार्वजनिक स्थल पर लघुशंका, कचरा फेंकना, थूंकना, 50 माइक्रॉन से कम प्लास्टिक का उपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

इन पर की गई कार्रवाई : हाथठेला, स्टॉल, पानटपरी, फेरीवाले, छोटे सब्जी विक्रेताओं द्वारा दुकान के आस-पास कचरा फैलाने के 26 मामलों में प्रत्येक से 400 रुपए जुर्माना वसूला गया। इसी प्रकार सड़क, फुटपाथ, खुली जगह में कचरा फेंकने के 7 मामलों में प्रत्येक से 700 रुपए, दुकानदारों द्वारा रास्ता, फुटपाथ, खुली में जगह कचरा फेंकने के 3 मामलों में प्रत्येक से 400 रुपए के हिसाब से 1200 रुपए जुर्माना वसूला गया।

सड़क पर पंडाल, कमान, स्टेज बनाकर आवागमन में बाधा डालने के 5 मामलों में 6,500 रुपए, वर्कशॉप, गैराज व अन्य दुरुस्ती व्यावसायिकों द्वारा सड़क, फुटपाथ पर कचरा फेंकने के एक प्रकरण में 1 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। सार्वजनिक सड़क, फुटपाथ, खुली जगह पर निर्माण सामग्री या मलबा डालने के 2 प्रकरणों में 3 हजार रुपए, अन्य 25 उपद्रवी पर व्यक्तिगत कार्रवाई में 5 हजार रुपए और संस्थात्मक 6 कार्रवाई में 6 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। प्रतिबंधित प्लास्टिक उपयोग में लाने के 1 मामले में 10 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया।


Created On :   13 March 2024 8:46 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story