नागपुर मनपा के स्वप्न निकेतन की ऑनलाइन लॉटरी जल्द

नागपुर मनपा के स्वप्न निकेतन की ऑनलाइन लॉटरी जल्द
  • 480 फ्लैट के लिए 1819 आवेदन प्राप्त
  • 50 फीसदी फ्लैट आरक्षित

डिजिटल डेस्क, नागपुर. महानगर पालिका की झोपड़पट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत कामठी रोड पर वांजरा परिसर में निर्मित स्वप्न निकेतन प्रकल्प में फ्लैट स्कीम की ऑनलाइन लॉटरी जल्द निकाली जाएगी। मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी ने बैठक में जायजा लेकर जल्द लॉटरी निकालने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य अभियंता राजीव गायकवाड़, अधीक्षक अभियंता मनोज तालेवार, मुख्य लेखा व वित्त अधिकारी सदाशिव शेलके, कार्यकारी अभियंता सुनील उइके, प्रकल्प विकासक व इंडसन्ड बैंक तथा एनईएमएल प्रतिनिधि गौरव अग्रवाल उपस्थित थे।

वन बीएचके 303.65 वर्ग फीट का

मनपा ने फ्लैट खरीदी के लिए इच्छुकों से ऑनलाइन आवेदन मंगवाए थे। 480 फ्लैट के लिए 1819 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदन की ऑनलाइन लॉटरी निकालकर लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। बेघरों के लिए निर्मित स्वप्न निकेतन प्रकल्प में 303.65 वर्ग फीट के फ्लैट 11 लाख 51 हजार 845 रुपए में उपलब्ध कराए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 2 लाख 50 हजार रुपए अनुदान दिया जाएगा। फ्लैट आवंटित होने पर इलेक्ट्रिक मीटर, जीएसटी, रजिस्ट्री खर्च, स्टॉम्प ड्यूटी, सोसाइटी डिपाॅजिट, एग्रीमेंट सेल डीड का अतिरिक्त शुल्क फ्लैटधारक को वहन करना होगा।

50 फीसदी फ्लैट आरक्षित

स्वप्न निकेतन प्रकल्प के 480 फ्लैट में 50 फीसदी यानी 280 फ्लैट विविध प्रवर्ग के लिए आरक्षित हैं। अनुसूचित जाति को 13 फीसदी, अनुसूचित जनजाति 7 फीसदी, अन्य पिछड़ा वर्ग 30 फीसदी आरक्षण तय किया गया है। उनमें से दिव्यांगों के लिए 5 फीसदी समांतर आरक्षण निर्धारित किया गया है।

इस प्रकल्प में बगीचा, कम्यूनिटी हॉल, लॉबी, लिफ्ट, जलापूर्ति पंप के लिए सोलर सिस्टम से बिजली उत्पादन, सौर ऊर्जा पर गरम पानी की सुविधा, पर्जन्य जल सिंचाई प्रकल्प सुविधा, जल नि:स्सारण आदि सुविधा की गई है।

Created On :   9 Sept 2023 7:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story