- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- आंख में झोंकी मिर्च पाउडर और ले...
Nagpur News: आंख में झोंकी मिर्च पाउडर और ले भागे नोटों से भरा बैग, दिनदहाड़े 11.40 लाख लूटे

- तीन नकाबपोश लुटेरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद
- लकड़गंज इलाके में कारोबारी के नौकर के साथ हुई घटना
Nagpur News लकड़गंज इलाके में बुधवार को एक कारोबारी के नौकर ने बैंक से रकम निकाली और मालिक के कार्यालय में लेकर जा रहा था। इस दौरान दोपहिया वाहन पर आए तीन नकाबपोश लुटेरों ने नौकर की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर नोटों से भरा बैग ले भागे। उसमें नकद 11.40 लाख रुपए थे। घटना बुधवार को लकड़गंज इलाके में घास बाजार परिसर के पास निर्माणाधीन इमारत के समीप हुई। इस घटना से कारोबारियों में एक बार फिर हड़कंप मच गया है। चर्चा है कि कुछ दिन पहले भी लूट की एक ऐसी ही घटना सामने आ चुकी है।
नकाबपोशों ने रोका : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, किरण चिंचमलातपुरे की तीन नल चौक इतवारी में प्रतवी मेटल कंपनी है। उन्हें व्यवहार के लिए रकम चाहिए थी। इस कारण बुधवार को उन्होंने दुकान के नौकर शेख मुजफ्फर उर्फ गुड्डू (48) टिमकी निवासी को बैंक से 11 लाख 40 हजार रुपए का चेक देकर पैसे निकालकर लाने के लिए कहा। शेख मुजफ्फर दोपहर करीब 3 बजे दोपहिया वाहन पर टेलिफोन एक्सचेंज चौक, सीए रोड स्थित बैंक पहुंचा। पैसे निकालने के बाद वह कंपनी के कार्यालय की ओर जा रहा था। घास बाजार चौक से जाते समय एक दोपहिया पर आए तीन नकाबपोशों ने शेख मुजफ्फर को रोका और उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर नोटों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।
नौकर शोर मचाता रहा : नौकर शोर मचाता रह गया और आरोपी फरार होने में सफल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही लकड़गंज थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक हेमंत चांदेवार, सहायक पुलिस निरीक्षक यशवंत किचक, महिला पुलिस अधिकारी नयना माहुलकर व अन्य सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस परिमंडल 3 की उपायुक्त महक स्वामी और सहायक पुलिस आयुक्त श्वेता खाडे भी घटनास्थल पर पहुंचीं। शेख मुजफ्फर की शिकायत पर लकड़गंज पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज किया है।
हवाला की रकम होने की चर्चा : लकड़गंज में लूटी गई रकम हवाला की होने की चर्चा भी जोरों पर थी, हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर इस दिशा में भी जांच शुरू की है। चर्चा है कि यह रकम एक व्यापारी ने अन्य राज्य से नागपुर में भेजी थी, वह रकम शेख मुजफ्फर को लाने के लिए भेजा गया था। लूट की घटना पूर्व नियोजित तो नहीं थी, इस दिशा में भी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
हवाला कारोबार का गढ़ है इतवारी : सूत्रों के अनुसार, लकड़गंज और इतवारी को हवाला कारोबार का गढ़ माना जाता है। इतवारी के तीन नल चौक के पास, नंगा पुतला के समीप, पोस्ट ऑफिस के करीब, टांगा स्टैंड चौक, शहीद चौक के पास कई हवाला कारोबारियों का लंबे समय से कारोबार फैला हुआ है। यहां पर कई जगह बैंक लॉकर खोले गए हैं। चर्चा होती रहती है कि इनमें से अधिकांश लॉकरों का उपयोग हवाला कारोबारी अपनी रकम को सेफ रखने के लिए भी करते हैं। शहर के पुलिस परिमंडल 3 के तत्कालीन उपायुक्त गजानन राजमाने ने हवाला कारोबार से जुड़े कुछ कारोबारियों के लॉकरों की जांच-पड़ताल की थी। उस समय शहर के कई हवाला कारोबारी पुलिस के रडार पर आए थे। उन्हें बुलाकर गहन पूछताछ भी की गई थी। इसके बाद राजमाने का तबादला हो गया और मामला ठंडे बस्ते में चला गया। इस घटना के बाद एक बार फिर मामला तूल पकड़ सकता है। गहन जांच-पड़ताल में कई कारोबारियों के नाम सामने आ सकते हैं।
Created On :   13 March 2025 4:20 PM IST