Nagpur News: आरपीएफ का बढ़ा पावर : 20 से ज्यादा बॉडी वॉर्म कैमरे लगे वर्दी पर

आरपीएफ का बढ़ा पावर : 20 से ज्यादा बॉडी वॉर्म कैमरे लगे वर्दी पर
  • अपराधियों को पकड़ने के दौरान घटनाक्रम का बनेगा वीडियो
  • ट्रेनों की सुरक्षा में भी जवानों को मिलेगी मदद

Nagpur News आरपीएफ को पहले हर थाने के चारपहिया वाहन मिलने के बाद अब 20 से ज्यादा बॉडी वॉर्म कैमरे दिए गए हैं। इस कैमरों की मदद से ट्रेनों में निगरानी में मदद हो रही है। साथ ही भीड़ में यात्रियों से बातचीत करने के लिए नेकबेंड माइक्रोफोन दिए गए हैं, जिससे भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिल रही है।

चारपहिया वाहन भी हायर किए | रेलवे की संपत्ति का जतन करने की जिम्मेदारी आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) की है। मध्य रेलवे नागपुर मंडल में अजनी, क्राइम यूनिट, नरखेड़, धामनगांव, वर्धा, बैतूल, आमला आदि जगहों पर आरपीएफ थाने हैं। प्रतिदिन रेल पटरियों पर होने वाली अापराधिक गतविधियों से लेकर ट्रेनों में होने वाली घटनाओं पर जवानों को नजर रखनी पड़ती है। कई बार आरोपियों का सुराग लगाने के लिए एक शहर से दूसरे शहर का दौरा करना पड़ता था।

ऐसे में एक थाने में एक चारपहिया वाहन अपेक्षित है, ताकि आरोपियों को कोर्ट तक पहुंचाने से लेकर अन्य गतिविधियों में इसका उपयोग किया जा सकता है, लेकिन अब तक नागपुर के अलावा किसी भी थाने में चारपहिया वाहन नहीं थे। जिससे कई कामों में विलंब होता है। कई बार वाहन नहीं रहने पर टीम को ऑटो से एक जगह से दूसरी जगह पहुंचना पड़ता है, लेकिन अब इससे राहत मिलने वाली है, क्योंकि हाल ही में मंडल स्तर पर कुल 7 चारपहियां वाहनों को हायर किया गया है। यह वाहन उक्त थानों में दिए गए हैं। इससे अब आरपीएफ टीम को अपराधियों को पकड़ने में फुर्ती के साथ कोर्ट आदि के कामकाज में राहत मिलेगी।

बढ़ेगी पारदर्शिता | ट्रेनों में गश्त के दौरान कई बार भीड़ में छिपी अापराधिक गतिविधि पकड़ में नहीं आती है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि अब मध्य रेलवे नागपुर मंडल की आरपीएफ टीम भी अपने कंधो पर बॉडी वॉर्म कैमरा लगा रही है। कुल 20 से ज्यादा कैमरे आरपीएफ को दिए गए हैं। बॉडी वार्म कैमरे सिपाहियों के कंधों पर लगाकर ट्रेनों की र्स्कारटिंग की जा रही है। इन कैमरों का इस्तमाल अब तक दपूम रेलवे नागपुर मंडल में ही किया जाता था, लेकिन अब मध्य रेलवे नागपुर मंडल में भी इसका इस्तमाल किया जाने लगा है। इससे आरपीएफ के साथ उलझने वालों की भी पोल खुलेगी। इन कैमरों की मदद से नागपुर से वर्धा व नागपुर से इटारसी तक ट्रेनों में पेट्रोलिंग कर होने वाली अापराधिक गतिविधियों पर लगाम कसी जाने वाली है।


Created On :   18 March 2025 11:40 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story