Nagpur News: अत्याधुनिक एडवेंचर पार्क को बदलने की तैयारी, हर उम्र के लोगों के लिए होगी व्यवस्था

अत्याधुनिक एडवेंचर पार्क को बदलने की तैयारी, हर उम्र के लोगों के लिए होगी व्यवस्था
  • 15 एडवेंचर एक्टिविटीज
  • 6 एकड़ में फैला है गार्डन

Nagpur News. शहर को जल्द ही एक नया, रोमांच से भरपूर एडवेंचर पार्क मिलने वाला है। यह बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के लिए दिलचस्प गतिविधियों से भरा होगा। नागपुर महानगर पालिका ने सूर्यनगर स्थित प्रतिष्ठित लता मंगेशकर गार्डन को 4 एकड़ में फैले एक अत्याधुनिक एडवेंचर पार्क में बदलने की योजना की घोषणा की है। 4.20 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह पार्क 2025-26 वित्तीय वर्ष में तैयार किया जाएगा। यह नागपुर का पहला ऐसा पार्क होगा, जो रोमांच और प्रकृति का अद्भुत मेल प्रस्तुत करेगा।

हरियाली में रोमांच : मनपा के गार्डन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, यह पार्क नागपुर के लिए एक "गेम चेंजर' साबित होगा। यह शहर के हरियाली युक्त स्थलों को एक जीवंत सामुदायिक केंद्र में बदल देगा। विशेष बात यह है कि पूरे पार्क में इको-फ्रेंडली उत्पादों का उपयोग किया जाएगा, जिससे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। नागपुर अब मनोरंजन और स्वास्थ्य को एक साथ जोड़ने की दिशा में एक नया कदम बढ़ा रहा है।

15 एडवेंचर एक्टिविटीज

इस पार्क में कुल 15 प्रमुख रोमांचकारी गतिविधियां होंगी, जिनमें जिपलाइन, एडवेंचर प्ले स्टेशन, लो रोप कोर्स, क्लाइंबिंग वॉल, स्काई साइकिल, बंजी इजेक्शन, बर्मी ब्रिज और सस्पेंशन ब्रिज शामिल हैं। बच्चों के लिए सॉफ्ट प्ले जोन और ट्रैम्पोलिन पार्क जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। रोमांच को सुरक्षित और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बनाने के लिए पुणे से विशेषज्ञों की एक टीम को परामर्शदाता के रूप में शामिल किया गया है।

पार्क में एक बंद शेड

पार्क में एक बंद शेड का निर्माण किया जाएगा, जिसमें ट्रैम्पोलिन पार्क और सॉफ्ट प्ले एरिया रहेगा, जिससे यह पार्क पूरे साल, हर मौसम में खुला रहेगा। इसके अलावा नेट क्लाइंबिंग, रोप क्लाइंबिंग और स्लिपरी वॉल जैसी गतिविधियां बच्चों के कौशल विकास और शारीरिक मजबूती को भी बढ़ावा देंगी।

6 एकड़ में फैला है गार्डन : महाराष्ट्र भूषण लता मंगेशकर गार्डन 6 एकड़ में फैला हुआ है। यह गार्डन सवा दो करोड़ रुपए की लागत से करीब 5 वर्ष में तैयार किया गया था। इस गार्डन से पूर्व नागपुर की सुंदरता में चार चांद लग गए थे। संतरानगरी के लिए यह बड़े गौरव की बात थी। इसे देखने विदर्भ से ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य से लोग आने लगे थे। संगीत संकल्पना पर आधारित होने से यहां संगीत से संबंधित सभी साजों की विशाल प्रतिकृतियां बनाई गईं। 60 फीट ऊंची भव्य बांसुरी, संगीत की ताल पर झूमनेवाले रंगीन फव्वारे, खुला रंगमंच, चारों ओर हरियाली और लैंडस्केपिंग, संगीतमय पादचारी मार्ग, नृत्य मुद्रा में नटराज, फायबर निर्मित बाघों की प्रतिकृतियां, भव्य समई द्वार, उद्यान में विचरण करते वन्यजीवों की प्रतिकृतियां, बच्चों के आधुनिक झूले, मिनी ट्रेन, रंगीन टॉवर लाइट्स आदि का समावेश था। साथ ही प्रसाधन गृह व पीने के पानी की भी व्यवस्था की गई थी। हालांकि इनकी व्यवस्था जर्जर हो गई थी। बाद में साल 2024 में इस गार्डन का सौंदर्यीकरण किया गया। इसके अलावा फरवरी में मनपा के गार्डन विभाग द्वारा "पुष्पोत्सव' का आयोजन किया गया, जिसमें नागरिकों को विभिन्न प्रकार के फूल-पौधों की जानकारी दी गई।

Created On :   25 May 2025 6:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story