- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- उद्यानों में असामाजिक तत्वों की...
Nagpur News: उद्यानों में असामाजिक तत्वों की अभद्रता से नागरिक त्रस्त

- 24 घंटे सुरक्षा गार्ड तैनात करने की मांग
- उद्यानों में असामाजिक तत्वों की अभद्रता से नागरिक त्रस्त
Nagpur News. शहर के दो प्रमुख उद्यान डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर उद्यान (वैशालीनगर) और लालबहादुर शास्त्री उद्यान (पाचपावली) इन दिनों असामाजिक गतिविधियों का अड्डा बना है। यहां शराबखोरी, नशा, गालीगलौज, चोरी और सार्वजनिक जगहों पर अभद्र आचरण की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इसको लेकर नागपुर महानगरपालिका के उपायुक्त को स्थानीय नागरिकों द्वारा पत्र सौंपा गया है। जिसमें दोनों उद्यानों का दौरा कर 24 घंटे सुरक्षा गार्ड तैनात करने की मांग की गई है।
शराबखोरी का अड्डा
निवेदन में बताया गया कि पाचपावली स्थित लालबहादुर शास्त्री उद्यान के पास स्थित दारू भट्टी से शराबी दिनभर चने-फुटाने लेकर आते हैं और उद्यान में बैठकर शराब पीते हैं। पीने के बाद बोतलें वहीं फेंक दी जाती हैं, जिससे योगा शेड समेत पूरा उद्यान कचरे से पट जाता है। सुबह योग करने आने वाले नागरिकों को गंदगी के बीच योग करना पड़ता है। यही नहीं, चौकीदार नदारद रहता है और सफाई व्यवस्था पर भी सवाल उठाए गए हैं।
यहां अभद्रता का नजारा
वैशालीनगर स्थित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर उद्यान की स्थिति भी कुछ अलग नहीं है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि यहां शाम को युवक-युवतियां सार्वजनिक रूप से अभद्र व्यवहार करते हैं। नशे में धुत लोगों की उपस्थिति से बुजुर्गों और परिवारों को वहां टहलना मुश्किल हो गया है। आपत्ति जताने पर स्थानीय नागरिकों को गालीगलौज का सामना करना पड़ता है।
नागरिकों की मांग
निवेदन में उपायुक्त से मांग की गई है कि
दोनों उद्यानों का संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया जाए।
हर रोज पुलिस की गश्त लगाई जाए।
बंदूकधारी सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएं।
ऑपरेशन ‘थंडर 2025’ के तहत ड्रग्स व अन्य नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाए।
निवेदन की प्रति विधायक प्रविण दटके, उद्यान अधीक्षक और पांचपावली पुलिस स्टेशन को भी उचित कार्रवाई के लिए दी गई है। नागरिकों का कहना है कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो दोनों उद्यानों का उपयोग सार्वजनिक भलाई के बजाय असामाजिक तत्वों के अड्डे के रूप में होने लगेगा, जिससे शहर की छवि भी धूमिल होगी।
Created On :   13 July 2025 9:05 PM IST