Nagpur News: डिजिटल अरेस्ट : रिटायर्ड वेकोलि अधिकारी से 23.71 लाख की ठगी

डिजिटल अरेस्ट : रिटायर्ड वेकोलि अधिकारी से 23.71 लाख की ठगी

    Nagpur News बेलतरोड़ी थानांतर्गत एक 75 वर्षीय वेकोलि से सेवानिवृत्त अधिकारी को डिजिटल अरेस्ट कर करीब 23.71 लाख की ठगी के मामले में साइबर पुलिस थाने के निरीक्षक बलिराम सुतार के नेतृत्व में नागपुर की टीम ने भुवनेश्वर से एक साइबर अपराधी को धर दबोचा। आरोपी रंजन कुमार विष्णुचरण पटनायक (60), भाटपाड़ा, देबिडोल, नौगांव, जगतसिंहपुर, उड़ीसा निवासी है। आरोपी के खाते में जमा 19.90 लाख रुपए पीड़ित बुजुर्ग को वापस लौटाने का आदेश न्यायालय ने साइबर पुलिस को दिया है। दरअसल, ठगी की शिकायत मिलने के बाद साइबर पुलिस ने अपराधी के उस खाते को फ्रीज कर दिया था, जिसमें पीड़ित की 19.90 लाख रुपए की रकम बच गई।

    ऐसे की ठगी : बुजुर्ग के साथ 2 जुलाई 2025 को ठगी हुई। 15 जुलाई को उन्होंने साइबर पुलिस थाने में शिकायत की। दरअसल, 2-3 जुलाई के बीच बुजुर्ग को मुंबई पुलिस, सर्वोच्च न्यायालय, सर्वोच्च न्यायालय बार एसोसिएशन, आरबीआई और प्रर्वतन निदेशालय की मुहर लगे नकली दस्तावेज भेजकर डराया गया। धमकाया गया कि, वह दूरसंचार विभाग मुख्यालय दिल्ली, कोलाबा पुलिस स्टेशन, मुंबई से बोल रहा हूं और आपका नाम मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में शामिल है।

    फोन करने वाले ने कहा- अगर डिजिटल अरेस्ट से बचना है, तो उनकी बात माननी होगी। धमकाने वाले ने पीड़ित बुजुर्ग को बैंक ऑफ महाराष्ट्र के खाता संख्या 60538001303 में 23.71 लाख रुपए फौरन जमा करने के लिए मजबूर किया। बुुजुर्ग की शिकायत पर नागपुर साइबर पुलिस थाने में धारा 318(2), 318(4), 319(2), 336(2), 336(3), 338, 340(1), 340(2), 204, 3(5), सहधारा 66(ए), 66(डी) के तहत मामला दर्ज किया गया।

    Created On :   8 Aug 2025 1:25 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story