Nagpur News: दो रेस्टारेंट में बिना लाइसेंस परोसी जा रही थी शराब, पुलिस ने छापा मारकर पकड़ा

दो रेस्टारेंट में बिना लाइसेंस परोसी जा रही थी शराब, पुलिस ने छापा मारकर पकड़ा
  • रेस्टाेरेंट मालिकों सहित 3 आरोपियों पर मामला दर्ज
  • अलग-अलग टीमों ने छापेमारी की

Nagpur News शहर में दो रेस्टाेरेंट पर क्राइम ब्रांच की अलग-अलग टीमों ने छापेमारी कर अवैध तरीके से शराब पिलाने के मामले का पर्दाफाश किया है। दोनों रेस्टाेरेंट में बिना लाइसेंस ग्राहकों को शराब पीने के लिए हर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही थी। पुलिस ने रेस्टाेरेंट मालिकों सहित 3 आरोपियों पर मामला दर्ज किया है। बजाज नगर और बेलतरोड़ी थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस की कार्रवाई से रेस्टाेरेंट और ढाबा संचालकों में हड़कंप मच गया।

जैक एंड फैमिली : क्राइम ब्रांच की यूनिट-1 ने रविवार को गश्त के दौरान अचानक बजाज नगर स्थित जैक एंड फैमिली रेस्टाेरेंट में जाकर जांच की। पता चला कि, वहां आरोपी ऋषभ मेनाॅन (25), रिद्धि-सिद्धि काॅलोनी, रनाला, कामठी निवासी बैठे ग्राहकों को बिना लाइसेंस शराब पीने की जगह और सामग्री उपलब्ध करा रहा था। रेस्टाेरेंट से विविध ब्रांड की शराब की आधी भरी बोतलों सहित सहित करीब 73,120 रुपए का माल जब्त किया गया। आरोपी ऋषभ मेनॉन व रेस्टारेंट संचालक जगदीश पारवानी के खिलाफ बजाज नगर थाने में धारा 68 के तहत कार्रवाई की गई। चर्चा है कि, जगदीश पारवानी सट्टा कारोबार से जुड़ा है। कामठी उसका यह धंधा है। जगदीश के धंधे की पुलिस तक जानकारी पहुंचने की चर्चा है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी ऋषभ रेस्टोरेंट प्रबंधक है। जगदीश कभी-कभी रेस्टाेरेंट में जाता है।

रुद्रा रॉयल फैमिली : क्राइम ब्रांच की यूनिट-4 के दस्ते ने रविवार को गश्त के दौरान बेलतरोड़ी में वर्धा रोड पर चिंचभवन में रुद्रा रॉयल फैमिली रेस्टाेरेंट में छापेमारी की। इस दौरान आरोपी शैलेंद्र ठाकरे (25), वर्धा रोड, बेलतरोड़ी निवासी ग्राहकों को बिना लाइसेंस के शराब पीने की जगह और सामग्री उपलब्ध कराते मिला। आरोपी से विविध ब्रांड की बीयर व शराब की आधी भरी बोतलें, ग्लासेस, टेबल-कुर्सी व अन्य सामग्री सहित 6,400 रुपए का माल जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 68 के तहत मामला दर्ज किया है।

संबंधित थानों को भनक तक नहीं | सोनेगांव, बेलतरोड़ी व प्रतानगर थाने के डीबी स्क्वॉड की कोई उल्लेखनीय कार्रवाई कभी नजर नहीं आती है। यहां कई रेस्टाेरेंट, ढाबा और होटल संचालकों के पास पार्किंग सुविधा तक नहीं है। ग्राहक वाहन सड़क किनारे खड़े कर देते हैं। कई ढाबे, होटल और रेस्टाेरेंट में अवैध शराब मिलती है, लेकिन डीबी स्क्वॉड और क्राइम यूनिट को इसकी भनक तक नहीं लग पाती है, जिससे उनकी भूमिका को लेकर संदेह जताया जा रहा है।


Created On :   18 March 2025 12:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story