- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एमएमसी चुनाव , साढ़े 5 घंटे के भीतर...
Nagpur News: एमएमसी चुनाव , साढ़े 5 घंटे के भीतर ही वोटिंग प्रक्रिया बंद

- बाहर से मतदान करने पहुंचे डॉक्टर निराश
- चुनाव 9 पदों के लिए हो रहा था
Nagpur News महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल (एमएमसी) की चुनाव मतदान प्रक्रिया गुरुवार को दोपहर 1.30 बजे बंद कर दी गई। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के कारण राज्यभर में चल रही मतदान प्रक्रिया को रोकना पड़ा। नागपुर जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा पत्र जारी करने के बाद शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (मेडिकल) के 16 मतदान केंद्रों पर मतदान बंद कर दिया गया। बाहर से मतदान करने पहुंचे डॉक्टरों में निराशा दिखाई दे रही थी।
7 अप्रैल को अगली सुनवाई :दरअसल, 3 अप्रैल को होने वाले एमएमसी चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी। चुनाव प्रक्रिया के लिए राज्य सरकार द्वारा नियुक्त निर्वाचन अधिकारी की पात्रता पर सवाल उठाते हुए एक याचिका दायर की गई थी। इस पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने नये निर्वाचन अधिकारी की नियुक्त करने का निर्देश दिया था। इसके बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग के अवर सचिव सुनील धोंडे को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया। मामले की अगली सुनवाई 7 अप्रैल को होने वाली थी, लेकिन सरकार की तरफ से 3 अप्रैल को मतदान प्रक्रिया की गई। कोर्ट ने इसका संज्ञान लेते हुए प्रक्रिया पर रोक लगा दी।
नागपुर जिले के 3 उम्मीदवार मैदान में : नागपुर में दोपहर 1.30 बजे मतदान प्रक्रिया बंद की गई, जबकि मतदान का समय सुबह 8 से शाम 5 बजे तक था। यहां कुल 7670 मतदाता हैं। इनमें 3841 पुरुष 3729 महिला मतदाताओं का समावेश है। चुनाव प्रक्रिया राेके जाने से पहले तक केवल 642 डॉक्टरों ने मतदान किया। इसमें 434 पुरुष व 208 महिला मतदाता शामिल रहीं। सूत्रों ने बताया कि जिले के बाहर से करीब 20 फीसदी मतदाता नागपुर पहुंचे हैं। इनका मतदान नागपुर के मेडिकल में था। एमएमसी के चुनाव में नागपुर से तीन उम्मीदवार थे। इसमें डॉ. अनिल हुमणे, डॉ. धीरज गुप्ता व डॉ. संजय देशपांडे का समावेश है। दोपहर बाद बड़ी संख्या में डॉक्टर्स अपनी ओपीडी निपटाकर मतदान के लिए पहुंचे थे, लेकिन मतदान प्रक्रिया बंद होने से लौट गए। वहीं अलग-अलग पैनल के बुथों पर सन्नाटा पसर गया।
9 पदों के लिए 4 पैनल के 41 उम्मीदवार : मेडिकल के होस्टल क्रमांक 3 अरुणोदय में 16 मतदान केंद्र बनाए गए थे। एमएमसी में कुल 18 सदस्य होते हैं। यह चुनाव 9 पदों के लिए हो रहा था। इसके अलावा 5 मनोनीत व अन्य पदसिद्ध सदस्य होते हैं। यह पांच साल के लिए पदस्थ होते हैं। चुनाव में कुल 4 पैनल के बैनरतले 41 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। उनमें डाॅ. संजय देशपांडे, डाॅ. मंगेश गुलवाडे, डाॅ.संजय कदम, डाॅ. संतोष कदम, डाॅ. केतन मेहता, डाॅ. अनिल पचनेकर, डाॅ.अनिल पाटील, डाॅ.संजय पाटील, डाॅ. अशोक तांबे का समावेश है। राज्यभर में 1.30 लाख मतदाता हैं, जबकि विदर्भ में इनकी संख्या 21 हजार है। अब अगली सुनवाई तक चुनाव प्रक्रिया पर रोक लग चुकी है।
Created On :   4 April 2025 12:35 PM IST