- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- विशेषज्ञों ने साझा की चिकित्सा...
Nagpur News: विशेषज्ञों ने साझा की चिकित्सा क्षेत्र की नवीनतम जानकारियां

- एक दिवसीय वैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन किया
- चिकित्सा जगत से जुड़े अनेक प्रतिष्ठित विशेषज्ञों ने व्याख्यान दिए
Nagpur News. बाबा साहेब आंबेडकर हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (बाहो) द्वारा रविवार को एक दिवसीय वैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सा जगत से जुड़े अनेक प्रतिष्ठित विशेषज्ञों ने व्याख्यान दिए। कार्यक्रम का उद्देश्य चिकित्सकों के ज्ञान को अद्यतन करना और आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों की जानकारी साझा करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। बाहो की अध्यक्ष डॉ. त्रिशाला धेमरे ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने संगोष्ठी के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। संयोजक डॉ. शंकर खोब्रागड़े ने कहा कि जानकारी दी कि सभी विषय आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों में अत्यंत प्रासंगिक हैं। वह तकनीकी प्रगति और सटीक निदान पर केंद्रित है। मुख्य अतिथि डॉ. बी. जी. वाघमारे ने चिकित्सा क्षेत्र में अपडेट रहने की आवश्यकता पर जोर दिया। विशेष अतिथि डॉ. सुनील खापर्डे ने कहा कि चिकित्सकों को नीति निर्माण में भी सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि संगठन को सदस्य चिकित्सकों के साथ होने वाले अन्याय के मामलों को देखने हेतु एक अलग समिति गठित करनी चाहिए।
विशेषज्ञों ने साझा किए अपने अनुभव
डॉ. त्रिशाला धेमरे ने महिला स्वास्थ्य, डॉ. पायल खोब्रागड़े ने एक्यूट पेनक्रियाटाइटिस की क्लिनिकल डायग्नोसिस,
डॉ. स्मृति रामटेके ने ऑटोइम्यून रोगों में नवीनतम प्रगति, डॉ. अभिषेक खोब्रागड़े ने कॉम्प्लेक्स कोरोनरी एंजियोप्लास्टी,
डॉ. अनुज सरडा ने हृदय रोग में नवीनतम अद्यतन, डॉ. मीना खोब्रागड़े ने आईवीएफ में तकनीकी प्रगति, डॉ. अमित अग्रवाल ने डिस्पेप्सिया में पीपीआई की भूमिका,
डॉ. अखिलेश खोब्रागड़े ने स्पाइन सर्जरी में नई तकनीकें, डॉ. निर्मल जैसवाल ने क्रिटिकल केयर में नई दिशा,
डॉ. शंकर खोब्रागड़े ने हाईपरटेंशन में आधुनिक दृष्टिकोण पर मार्गदर्शन किया।
संगोष्ठी के विभिन्न सत्रों की अध्यक्षता शहर के वरिष्ठ चिकित्सकों ने की, जिनमें डॉ. माला कांबले, डॉ. बी. एस. गेडाम, डॉ. सौरभ चाहांदे, डॉ. सुनील वाशिमकर, डॉ. दीपक साने, डॉ. संजय जैन, डॉ. धर्मेंद्र कोसे, डॉ. प्रतीक पडोले आदि शामिल रहे। मंच संचालन डॉ. मनीषा धनपालवार और डॉ. प्रियांका नागदिवे ने किया। संगठन सचिव डॉ. प्रफुल्ल साखरे ने आभार व्यक्त किया। संगोष्ठी में विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में चिकित्सकों ने भाग लिया। बाहो द्वारा किए गए आयोजन की सभी ने सराहना की।
Created On :   26 May 2025 6:05 PM IST