- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मुख स्वास्थ्य की देखभाल बेहद जरुरी,...
Nagpur News: मुख स्वास्थ्य की देखभाल बेहद जरुरी, जीडीसीएच में राष्ट्रीय मौखिक स्वच्छता दिवस

- मरीजों को ओरल हाइजिन केयर किट वितरीत
- ब्रश, फ्लॉस और जांच तीनों महत्वपूर्ण
Nagpur News. वर्तमान में खानपान के प्रकारों में कई बदलाव हो चुके हैं। वहीं बाहरी खानपान का चलन तेजी से बढ़ा है। किसी खाद्यसामग्री में किस वस्तु या केमिकल का प्रयोग किया गया है, यह बता पाना मुश्किल हो चुका है। ऐसे में मुख स्वास्थ्य की देखभाल और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। इसलिए मौखिक स्वच्छता का ध्यान रखना जरुरी है। मौखिक स्वच्छता का अर्थ दांतों, मसूड़ों और पूरे मुंह को स्वस्थ रखने के लिए नियमित सफाई करना है। ऐसा शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय (जीडीसीएच) में राष्ट्रीय मौखिक स्वच्छता दिवस के अवसर पर दंत चिकित्सकाें ने कहा। जीडीसीएच के पूर्व अधिष्ठाता व प्रसिद्ध पीरियडॉन्टिस्ट डॉ. जी. बी. शंकवलकर की जयंती अवसर पर राष्ट्रीय मौखिक स्वच्छता दिवस मनाया जाता है। इस अवसर हर साल पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
ब्रश, फ्लॉस और जांच तीनों महत्वपूर्ण
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में अधिष्ठाता डॉ. मंगेश फडनाईक उपस्थित थे। उन्होंने मौखिक स्वच्छता पर मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि दांतों को ब्रश करना, फ्लॉस करना और नियमित रूप से दंत चिकित्सक के पास जाकर जांच और सफाई करवाना जरुरी होता है। इससे से दांतों की सड़न और मसूड़ों की बीमारी को रोकने में मदद मिलती है। मौखिक स्वच्छता बनाए रखने से सांसों की दुर्गंध से बचा जा सकता है। अच्छी मौखिक स्वच्छता हृदय रोग, मधुमेह और श्वसन संक्रमण जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के जोखिम को कम करती है। उन्होंने डॉ. शंकवलकर के योगदानों को याद करते हुए मौखिक स्वच्छता दिवस के सामाजिक महत्व को रेखांकित किया।
मरीजों को ओरल हाइजिन केयर किट वितरीत
कार्यक्रम के दौरान ओपीडी में आए रोगियों को मौखिक स्वच्छता, ओरल हायजीन, दंत रोगों से बचाव और नियमित देखभाल के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही मरीजों एवं लाभार्थियों को ओरल हाइजीन केयर किट भी वितरित की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन इंडियन सोसायटी ऑफ पीरियडॉन्टोलॉजी (आईएसपी) नागपुर के अध्यक्ष डॉ. तुषार श्रीराव ने किया। इस अवसर पर डॉ. मंगेश फडनाईक, डॉ. वैभव कारेमोरे, डॉ. मंजुषा वर्हाडपांडे उपस्थित थे। डॉ. तुषार श्रीराव ने "पेशंट काउंसिलिंग और पेरियडॉन्टल ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल" पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी विद्यार्थी, डॉक्टर और शिक्षा शाखा का स्टाफ उपस्थित थे। कार्यक्रम सफल बनाने में डॉ. विवेक ठोंबरे, डॉ. कल्पक पीटर, डॉ. पल्लवी सोनपिंपले, डॉ. ज्योति खाडे, और डॉ. विवेक भेसानिया आदि ने सह्योग किया। संचालन डॉ. हुमैरा सिद्दिकी ने किया।
Created On :   2 Aug 2025 8:27 PM IST