Nagpur News: इतवारी रेलवे स्टेशन की चमक - दमक, मशीनों ने बदली तस्वीर, यात्रा भी सुखद!

इतवारी रेलवे स्टेशन की चमक - दमक, मशीनों ने बदली तस्वीर, यात्रा भी सुखद!
  • यात्रियों की बढ़ी सुविधा
  • अब गंदगी का कोई चांस नहीं
  • चमक - दमक, मशीनोंं ने बदली तस्वीर

Nagpur News. नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी रेलवे स्टेशन अब पहले से कहीं ज्यादा चमकदार और स्वच्छ नजर आ रहा है। सोमवार से इस स्टेशन पर मशीनीकृत सफाई व्यवस्था की शुरुआत हो चुकी है, जिसने परिसर को गंदगी से मुक्त कर एक नया रंग-रूप दे दिया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल के तहत यह पहल यात्रियों को स्वच्छ, सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल यात्रा अनुभव देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता के नेतृत्व में रेलवे प्रशासन स्टेशनों को आधुनिक तकनीकों से लैस करने और स्वच्छता को नए आयाम देने के लिए दिन-रात जुटा हुआ है। इतवारी स्टेशन पर अब हाई-टेक सफाई मशीनें दिन-रात परिसर को चमकाने में जुटी हैं। इन मशीनों की मदद से प्लेटफॉर्म, वेटिंग एरिया, टिकट काउंटर और स्टेशन के आसपास के इलाके न केवल साफ-सुथरे दिख रहे हैं, बल्कि यात्रियों को एक ताजगी भरा माहौल भी मिल रहा है। यह व्यवस्था पहले से ही गोंदिया, राजनांदगांव और डोंगरगढ़ स्टेशनों पर सफलतापूर्वक लागू की जा चुकी है, और अब इतवारी स्टेशन भी इस सूची में शामिल हो गया है। खास बात यह है कि रेलवे प्रशासन नैनपुर स्टेशन पर भी जल्द ही मशीनीकृत सफाई प्रणाली शुरू करने की तैयारी में है। इन अत्याधुनिक मशीनों की खूबी है कि ये समयबद्ध और प्रभावी ढंग से सफाई करती हैं, जिससे स्टेशन पर गंदगी का नामोनिशान तक नहीं रहता। मशीनें न केवल फर्श को चमकाती हैं, बल्कि कचरे को व्यवस्थित रूप से हटाने और स्टेशन परिसर को धूल-मुक्त रखने में भी मदद करती हैं।

ठेकेदारी और अतिरिक्त कर्मचारियों का सहयोग

मशीनीकरण के साथ-साथ रेलवे प्रशासन ने ठेकेदारी प्रणाली को भी मजबूत किया है। कामठी, तुमसर रोड, भंडारा रोड, छिंदवाड़ा और बालाघाट जैसे स्टेशनों पर ठेकेदारी के जरिए नियमित सफाई सुनिश्चित की जा रही है। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त सफाईकर्मियों की नियुक्ति भी की जाती है ताकि स्वच्छता में कोई कमी न रहे। गढ़ा, गोंदिया-चांदाफोर्ट और गोंदिया-बालाघाट-कटंगी रेलखंडों के सभी स्टेशनों पर भी ठेकेदारी प्रणाली के तहत सफाई का काम जोर-शोर से चल रहा है।

स्वच्छता की निगरानी और जागरूकता अभियान

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिलीप सिंह के मार्गदर्शन में वाणिज्य निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता की कड़ी निगरानी कर रहे हैं। स्टेशनों पर साफ-सफाई का जायजा लेने के लिए नियमित निरीक्षण किए जा रहे हैं, ताकि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो। इसके अलावा, रेलवे प्रशासन समय-समय पर स्वच्छता जागरूकता अभियान भी चलाता है। इन अभियानों के जरिए यात्रियों और स्थानीय लोगों को स्टेशन परिसर और रेलवे पटरियों को साफ रखने के लिए प्रेरित किया जाता है।

Created On :   12 May 2025 6:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story