Nagpur News: महिलाओं के जननांग संक्रमण का हो सकेगा अब तुरंत उपचार

महिलाओं के जननांग संक्रमण का हो सकेगा अब तुरंत उपचार
  • यूनिवर्सिटी के औषधि निर्माणशास्त्र विभाग का शोध
  • "लॉसोन पसेरी' पद्धति विकसित

Nagpur News महिलाओं के जननांग संक्रमण का तुरंत उपचार करने के लिए "लॉसोन पसेरी' यह एक नई चिकित्सीय पद्धति राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के औषध निर्माणशास्त्र विभाग ने विकसित की है। विभाग की प्राध्यापिका डॉ. रिता वडेतवार की टीम ने महिलाओं के स्वास्थ्य की दृष्टि से यह महत्वपूर्ण अनुसंधान किया है। महिलाओं के जननांग संक्रमण के कारण गर्भाशय पर गंभीर प्रभाव पड़ता है, जिससे गर्भपात या अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। संक्रमण दूर करने के लिए कई बार सर्जरी की आवश्यकता होती है। इस शोध के कारण महिलाओं को जननांग संक्रमण का तुरंत उपचार मिल सकेगा। पिछले कुछ वर्षों में महिलाओं में इस संक्रमण की दर बढ़ी है और विभिन्न कारणों से यह संक्रमण गंभीर बीमारी में बदल सकता है। इसलिए इसका तुरंत उपचार आवश्यक है। इसे ध्यान में रखते हुए डॉ. रिता वडेतवार ने छात्र प्रणिता कनोजिया, मयूर लाडे और अतुल चौधरी के साथ मिलकर इस संक्रमण को दूर करने के लिए शोध किया।

मेंहदी के पत्ताें का उपयोग : इस शोध में उन्होंने मेंहदी के पत्तों का उपयोग किया। मेंहदी के पत्तों में "लॉसोन' नामक सक्रिय घटक पाया जाता है, जिसमें एंटीफंगल औषधीय गुण होते हैं। यह संक्रमण के इलाज में प्रभावी साबित हो सकता है। इस विषय पर पहले कोई शोध नहीं हुआ था। इस आधार पर डॉ. रिता वडेतवार ने "लॉसोन पसेरी' को एक प्रभावी औषधीय घटक के रूप में विकसित कर एक नई उपचार पद्धति विकसित की।

शोध को मिले दो राष्ट्रीय पेटेंट : इस शोध के लिए दो राष्ट्रीय पेटेंट प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा सीएसआईआर द्वारा इस शोध को आर्थिक सहायता प्रदान की गई। जननांग संक्रमण पर किए गए शोध में उन्होंने आठ शोध पत्र प्रकाशित किए हैं, और तीन पेटेंट के लिए प्रक्रिया जारी है।

कुलगुरु के हाथों सम्मान : महिलाओं के गंभीर रोगों पर महत्वपूर्ण शोध करने के लिए प्रभारी कुलगुरु डॉ. माधवी खोड़े चवरे ने डॉ. रिता वडेतवार और छात्रा प्रणिता कनोजिया को सम्मानित किया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. राजू हिवसे विशेष रूप से उपस्थित थे। इस शोध को लेकर औषधि निर्माणशास्त्र विभाग के प्रमुख डॉ. प्रशांत पुराणिक ने डॉ. वडेतवार और उनकी टीम को बधाई दी।

महिलाओं के कल्याण के लिए शोध : "लॉसोन पसेरी फॉर्मुलेशन' एक वैज्ञानिक प्रगति है, जो प्राकृतिक ज्ञान को औषधीय नवाचार से जोड़ती है। यह महिलाओं के जननांग संक्रमण के प्रबंधन के लिए एक सुरक्षित प्रक्रिया है। प्राकृतिक विज्ञान के माध्यम से महिलाओं के स्वास्थ्य को सशक्त बनाना इस शोध का मुख्य उद्देश्य है। हर्बल और आयुर्वेदिक उद्योग में इस शोध का उपयोग महिलाओं के कल्याण के लिए किया जा सकता है। - डॉ. रिता वडेतवार


Created On :   4 April 2025 1:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story