Nagpur News: सात जिलों से निकलेगी मंडल जनगणना यात्रा, ओबीसी युवा मंच का आयोजन

सात जिलों से निकलेगी मंडल जनगणना यात्रा, ओबीसी युवा मंच का आयोजन
  • संविधान चौक से शुरुआत
  • 2 अगस्त से सात जिलों से निकलेगी मंडल जनगणना यात्रा

Nagpur News. केंद्र सरकार ने 7 अगस्त 1990 को मंडल आयोग लागू किया, जिससे ओबीसी समुदाय को आरक्षण मिला और वे मुख्यधारा में शामिल हुए। इस दिन को पूरे भारत में मंडल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर जाति-आधारित जनगणना की मांग को लेकर ओबीसी युवा अधिकार मंच और विदर्भ की सामाजिक संगठनों द्वारा 2 से 7 अगस्त 2025 तक विदर्भ के नागपुर, वर्धा, यवतमाल, चंद्रपुर, गडचिरोली, गोंदिया और भंडारा इन सात जिलों में मंडल जनगणना यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा 2 अगस्त को सुबह 10 बजे नागपुर के संविधान चौक से शुरू होकर 7 अगस्त को भंडारा के संताजी मंगल कार्यालय में समाप्त होगी।

प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार परिषद में ओबीसी युवा अधिकार मंच के मुख्य संयोजक उमेश कोर्राम ने यह जानकारी दी। इस दौरान मंच के संयोजक खेमेंद्र कटरे, कैलास भेलावे, गोपाल सेलोकर, प्रेमलाल साठवणे, रोशन उरकुडे, रमेश शहारे, शुभम तिखट, मनोज वानखेडे आदि उपस्थित थे। कोर्राम ने बताया कि, यात्रा में 10-20 चारपहिया वाहन, 25 दुपहिया, डीजे, मेगा साउंड सिस्टम, बैनर और 100 कार्यकर्ता शामिल होंगे। नागपुर के संविधान चौक, गांधी पुतला वेरायटी चौक, महात्मा फुले पुतला कॉटन मार्केट चौक, रा. भा. कुंभारे चौक गांधी बाग, भारत माता चौक, बडकस चौक, संत जगनाडे महाराज चौक, तिरंगा चौक सक्करदरा, रेशीम बाग जनरल आवारी चौक, क्रीडा चौक, मेडिकल चौक, अण्णा भाऊ साठे चौक और दीक्षाभूमि पर स्वागत होगा। कॉर्नर बैठकों, सभाओं और पथनाट्य के माध्यम से जन जागरूकता की जाएगी।

प्रमुख मांगे

ओबीसी के लिए अलग कॉलम के साथ जाति-आधारित जनगणना, महा ज्योति को 1000 करोड़ रुपये का निधी दिया जाए, हर जिले में ओबीसी कार्यालय और भवन, किसानों को पूर्ण कर्जमाफी, घरकुल योजना की सहायता 5 लाख रुपये, ओबीसी छात्रों को 100% छात्रवृत्ति, एक लाख रिक्त पदों की भर्ती, जनसंख्या के अनुपात में फंड, ओबीसी युवाओं को उद्योग, व्यवसाय के लिए ओबीसी विकास महामंडल को 1000 करोड़ रुपये का फंड दिया जाए, प्रत्येक तालुका में ओबीसी के स्वतंत्र हॉस्टल, 720 हॉस्टल और 2,16,000 छात्रों को ज्ञान ज्योति योजना का लाभ और 500 ओबीसी छात्रों को विदेशी छात्रवृत्ति देने की मांग की गई है।

Created On :   30 July 2025 5:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story