Nagpur News: चालक बन गए चोर , पुलिस ने किया एक ई-रिक्शा और 23 दोपहिया जब्त

चालक बन गए चोर , पुलिस ने किया एक ई-रिक्शा और 23 दोपहिया जब्त
  • आरोपियों की एक दशक पहले हुई थी दोस्ती
  • छुट्‌टी के दिन चुराते थे वाहन, दूसरे दिन गांव ले जाकर बेच देते थे

Nagpur News क्राइम ब्रांच पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनसे एक ई रिक्शा और 23 दोपहिया वाहन जब्त किए हैं। आरोपी नितीन कवडूजी लोंढे और उमेश गंगाधर मोहाडीकर है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि, वे शराब और अन्य शौक पूरे करने के लिए वाहन चुराते थे। दोनों वानाडोंगरी में एक अस्पताल में वाहन चालक थे। छुट्टी के दिन में वारदात को अंजाम देते थे। दोनों से पूछताछ में 15 मामले उजागर हुए हैं। पुलिस ने उनसे 12.25 लाख का माल जब्त किया है।

ऐसे खुली पोल : गायत्री नगर में बुद्ध विहार के पास रहने वाले श्याम कांबले (53) ने कोतवाली थाने में ई-रिक्शा चोरी होने की शिकायत की। उनका ई-रिक्शा 14 जुलाई को शाहू समाज सांस्कृतिक भवन के सामने से चोरी हो गया था। शिकायत दर्ज होने के बाद क्राइम ब्रांच के वाहन चोरी विरोधी दस्ते ने तकनीक व गुप्त सूचना के आधार पर नितीन लोंढे और उमेश मोहाडीकर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों की पोल खुल गई। सहायक पुलिस निरीक्षक सुधीर बोरकुटे, उपनिरीक्षक विवेक झिंगरे, नायब सिपाही अजय शुक्ला, पंकज हेड़ाऊ, विवेक कवाडकर, अभय ढोणे, राहुल कुसरामे व अन्य ने कार्रवाई में सहयोग किया।

चोरी करने का तरीका : दोनों आरोपी शनिवार की रात को ही वाहन चुराते थे और रविवार को यवतमाल ले जाकर अपने गांव में 10-12 हजार रुपए में बेच देते थे तथा पैसे आपस में बांट लेते थे। आरोपी नितीन लोढे (34), पांढूर्णा घाटंजी, यवतमाल और उमेश मोहाडीकर (36), कवेलू क्वार्टर, नंदनवन नागपुर निवासी है। एक दशक पहले वानाडोंगरी में एक अस्पताल में वाहन चलाने के दौरान दोनों की दोस्ती हुई थी। नितीन दर्शन कालोनी, नंदनवन में किराए के मकान में रहता है। पूछताछ में आरोपियों ने कोतवाली से 2, नंदनवन से 5, वाठोडा में 2, अजनी से 2, सीताबर्डी से 1, हुडकेश्वर से 1, धंतोली से 1 और तहसील क्षेत्र से 1 दोपहिया सहित 15 वाहन चुराने की जानकारी दी। दोनों से एक ई-रिक्शा व 23 दोपहिया समेत 24 वाहन, कुल 12.25 लाख का माल जब्त किया गया है। आरोपियों को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया है।


Created On :   30 July 2025 12:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story