Nagpur News: नागपुर जिले के 16 गांवों में दहशत बने बाघ को पकड़ने का फरमान जारी

नागपुर जिले के 16 गांवों में दहशत बने बाघ को पकड़ने का फरमान जारी
  • कैमरा ट्रैप और फुटेज की मदद
  • क्षेत्र में तीन से अधिक सब-एडल्ट बाघों की उपस्थिति

Nagpur News पारशिवनी तहसील में बाघों का आतंक बढ़ता जा रहा है। पिछले तीन दिन में एक बाघ ने दो किसानों की जान ले ली, जिसके बाद नागपुर वन विभाग मुख्यालय से बाघ को पकड़ने का आदेश जारी किया है। मंगलवार को वन विभाग और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र का जायजा लिया। बाघ दिखाई देने पर उसे पकड़ने की योजना बनाई जा रही है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि, दोनों किसानों की मौत बाघ के हमले में हुई है, क्योंकिक्षेत्र में तीन से अधिक सब-एडल्ट बाघों की उपस्थितिकी जानकारी वन विभाग को है। बाघ की पहचान के लिए कैमरा ट्रैप और सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है।

क्षेत्र में बाघिन सहित तीन सब-एडल्ट बाघ : जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में एक बाघिन के साथ उसके तीन से अधिक सब-एडल्ट बाघ अपना क्षेत्र स्थापित करने के लिए घूम रहे हैं। ऐसे में यह निर्धारित करना मुश्किल है कि, हमले एक ही बाघ या बाघिन द्वारा हमले किए गए हैं। वन विभाग ने बाघों की पहचान और उन्हें पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया है।

ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह : बाघों के आतंक के कारण पारशिवनी तहसील के 16 गांवों में भय का माहौल है। इन गांवों के आस-पास वन विभाग की टीमें तैनात हैं। ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। उन्हें अकेले खेत या जंगल में न जाने, मशरूम या जंगली सब्जियां इकट्ठा करने से बचने की हिदायत दी जा रही है।

बाघ की अभी पहचान नहीं हुई है : बाघ की पहचान की जा रही है। टीमें घटनास्थल पर पहुंची हैं। यहां 3 से ज्यादा सब-एडल्ट बाघ घूम रहे हैं। दोनों किसानों को मारने वाले बाघ की अभी पहचान नहीं हुई है। तलाश जारी है। कैप्चर भी किया जाएगा। -विनिता व्यास, डीएफओ, प्रादेशिक विभाग नागपुर, वन विभाग


Created On :   30 July 2025 12:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story